सीहोर: अब संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवकों एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं को मनाने की कवायद
- चुनावी साल में नाराज चल रहे वरिष्ठों को मनाने के लिए पहुंचे रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता

सीहोर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस एवं भाजपा के वरिष्ठ स्वयंसेवकों, नेताओं को मनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार संघ एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओें के घर पहुंचकर उनसे मेल-मुलाकात कर रहे हैं एवं उनसे जमीनी फीडबैक भी ले रहे हैं। सीहोर जिले मेें भी संघ के कई वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं वरिष्ठ नेता हैं जो लंबे समय से उपेक्षित चल रहे हैं। अब इनसे मुलाकात करनेे के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता इनके घर तक पहुंच रहे हैैं। पिछले दिनोें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोेमर ने भी सीहोर पहुंचकर जिलेभर की विधानसभा के पार्टी के ऐसे पूर्व पदाधिकारियों एवं नेताओें से मुलाकात की थी एवं उनसे अलग-अलग चर्चा करके फीडबैक भी लिया था। बताया जा रहा है कि अब इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे एवं भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी सीहोेर में संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवकों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचे एवं उनसे मुलाकात की। इस दौरान जिले में पार्टी की स्थिति पर भी चर्चा की है।
महाजनसंपर्क अभियान के तहत की जा रही मुलाकात-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 30 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता संघ एवं भाजपा के वरिष्ठों के घर पहंुचकर उनसे मेल-मुलाकात करेंगे। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे भी शुक्रवार कोे भोपाल पहुंचे। इसके बाद उनका देर शाम को सीहोर पहुंचने का कार्यक्रम तय किया गया। उनके साथ में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी रहीं।
लगातार सामनेे आ रही नाराजगी-
चुनावी साल में लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओें की नाराजगी भी सामने आ रही है। लगातार शिकवे-शिकायतों का दौर जारी है। पार्टी केे वरिष्ठ नेताओें तक ये शिकायतेें पहुंच रही हैैं। सीहोर जिले में बुदनी को छोड़कर सीहोर, इछावर एवं आष्टा विधानसभा में भी वर्तमान विधायकों की स्थिति बेहतर नहीं बताई जा रही है। संघ द्वारा जो फीडबैक आ रहा है वह बेहद चिंताजनक बताया जा रहा है। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता संघ एवं भाजपा के वरिष्ठों के घर पहुंचकर उनसे जमीनी स्थिति पर चर्चा भी कर रहे हैं।