सीहोर: अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा मांगों के समर्थन में रहेगा सामूहिक अवकाश पर

सीहोर। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा भोपाल के प्रादेशिक आह्वान पर सीहोर जिले के अधिकारी-कर्मचारी शुक्रवार को अपनी लंबित मांगों के संदर्भ में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने अवकाश हेतु पत्र अपने विभागों के प्रमुखों को दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मोर्चा के दिग्विजय सिंह ने बताया कि एक दिवसीय सामूहिक अवकाश के संबंध में समस्त घटक दलों द्वारा एकमत से समर्थन देते हुए 25 अगस्त को अधिकारी, कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। मध्यप्रदेश शासन के कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग वरिष्ठता दिनांक से पुरानी पेंशन का लाभ देने संबंधी लिपिक संवर्ग के वेतनमान, सीपीसीटी का बंधन समाप्त करने, आउट सोर्स प्रथा बंद कर नियमित नियुक्ति पर कर्मचारियों को रखने, संबंधी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदनाम बदलने, अधिकारियों-कर्मचारियों की 2016 से बंद पदोन्नति को प्रारंभ किया जाकर पदोन्नति प्रदान करने, प्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित निगम मंडल में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, प्रदेश के पेंशनरों के हित में धारा 49 का विलोपन सहित करीब 39 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण पूरे प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जेबी सिंह, दिग्विजय सिंह, अंशुल शर्मा, भागीरथ सिंह परमार, सिद्धु सिंह ठाकुर, सुंदरलाल राठौर, हिमांशु शर्मा, मयंक राठौर, राहुल मालवीय, विशाल कौशल, विशाल शर्मा, अर्चना राठौर, अतहर अली, शुभम राठौड़, अंकुर शर्मा, मनोज गुप्ता, कपिल सोनी, शुभम जोशी, अरुण ठाकुर, कमलेश बिलवार, राहुल मालवीय, उमेश सिंह राठौड़, प्रियक जैन, विक्रांत सिंह, अर्चना राठौड़, अभिजीत ठाकुर, ओपी ठाकुर, मंसूर खान, अरविंद साहू आदि शामिल थे।