Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : धनतेरस पर जिलेभर के 2601 हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विधायक सुदेश राय ने हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

सीहोर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर जिलेभर में 2601 हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सतना जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। गृह प्रवेश का जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम झरखेड़ा में आयोजित किया गया। इसमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा विधायक सुदेश राय ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम स्थल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन भी दिखाया व सुनाया गया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को अपने पक्के मकान की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने देश एवं प्रदेश में अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को भी छत मिले, इसके लिए अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोगों के पास स्वयं का मकान तो होता था, लेकिन उसके कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सरकार द्वारा स्वामित्व योजना चलाकर ऐसे लोगों को अपने घरों का मालिकाना हक दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि सीहोर जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 38 हजार 408 मकानों का लक्ष्य मिला है, जिसमें अब तक 36 हजार 489 आवास पूर्ण हो गए हैं।
हर व्यक्ति का पूरा हो रहा है सपना : सुदेश राय
इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि हर किसी का सपना होता है कि उनका भी एक पक्का मकान हो, जिसमें वे अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करें, लेकिन कई बार धन के अभाव में अपने पक्के मकान का सपना पूरा नहीं हो पाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे ही हितग्राहियों के पक्के मकान का सपना पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीहोर जनपद में कुल 414 नए आवास निर्मित किए गए हैं, जिनमें हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना उन हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हुई है, जिनके लिए अपना पक्का मकान बना पाना मुश्किल था। प्रधानमंत्री आवास योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों तथा नगरीय निकायों में हितग्राहियों कच्चे मकान में होने वाली परेशानियों से मुक्ति दिलाई है। कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र पाटीदार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
इधर सांसद रमाकांत भार्गव ने कराया गृह प्रवेश-
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश धनतेरस पर्व पर कराया गया। बुधनी तहसील की ग्राम पंचायत डुंगरिया में सांसद रमाकांत भार्गव ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में लोगों का स्वयं का पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम में जिलेभर में 2601 हितग्राहियों को पक्के मकान की सौगात दी गई है। इस अवसर पर जनपद पंचायत बुदनी के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
नसरूल्लागंज जनपद में 418 हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश-
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम में नसरूल्लागंज जनपद में जनप्रतिनिधियों ने 418 हितग्राहियों को अपने नवनिर्मित पक्के मकानों में गृह प्रवेश कराया। जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में गुरूप्रसाद शर्मा, रघुनाथ भाटी, जनपद अध्यक्ष मंजू अवध पटेल सहित अनेक हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्बोधन देखा व सुना। साथ ही ग्राम चींच में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों में हितग्राहियों का जनप्रतिनिधियों ने गृह प्रवेश कराया।
आष्टा जनपद में 1135 हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश-
आष्टा जनपद में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर एवं उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम में आष्टा जनपद में जनप्रतिनिधियों ने 1135 हितग्राहियों को अपने नवनिर्मित पक्के मकानों में गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर विधायक श्री मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम में कमजोर वर्ग के लोगों को भी पक्के मकानों की सौगात दी जा रही है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button