सीहोर: पटवारी अपनी मांगों को लेकर निकालेंगे 111 मीटर की चुनरी यात्रा, रेहटी से सलकनपुर तक जाएंगे पैदल
सीहोर में भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा पहुंचे पटवारियोें के बीच, दिलाया मांगोें को पूरा करने का भरोसा
Sumit Sharma
सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में चल रही पटवारियों की हड़ताल के बीच अब जिलेभर के पटवारी चुनरी यात्रा निकालेंगे। 15 सितंबर शुक्रवार को सीहोर जिले के सभी 305 पटवारी रेहटी मेें एकत्रित होेंगे। यहां से सभी 111 मीटर की चुनरी यात्रा लेकर मां बिजासन धाम केे दरबार सलकनपुर तक पहुंचेंगे। इस दौरान वे धार्मिक आस्था केे साथ अपना विरोध जताकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे। यहां बता देें कि पटवारियों की हड़ताल के कारण राजस्व, किसानों सहित छात्र-छात्राओं एवं चुनाव के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैैं। किसानों के कार्य नहीं हो पा रहे हैैं। पटवारी वेतनमान, प्रमोशन सहित अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैैं, लेकिन पटवारी अपनी मांगोें कोे विभिन्न तरीकोें से सरकार तक पहुंचा रहे हैं। हड़तालरत पटवारियोें ने जहां तिरंगा यात्रा निकाली, तो वहीं अब वे चुनरी यात्रा भी निकालने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए सीहोर जिले के सभी पटवारी रेहटी में एकत्रित होकर यहां से 111 मीटर की चुनरी लेकर धार्मिक आस्था एवं भक्तिभाव केे साथ सलकनपुर पहुंचेेंगे और वहां पर मां बिजासन के दरबार में चुनरी चढ़ाएंगे। इसको लेकर रेहटी पटवारी संघ तैयारियोें में जुटा हुआ है। सीहोर जिले केे सभी पटवारी 15 सितंबर कोे रेहटी पहुंचेंगे और चुनरी यात्रा में शामिल होंगे।
इधर भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा पहुंचे हड़तालरत पटवारियों के बीच, दिया आश्वासन सीहोर सहित जिलेभर में पटवारियोें की हड़ताल से राजस्व के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हड़ताल पर बैठे पटवारियोें कोे जहां कांग्रेस नेेताओें ने समर्थन दिया तोे वहीं अब भाजपा केे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा भी उनके बीच पहुंचे औैर उन्हें आश्वासन दिया है। श्री अरोरा बुधवार को तहसील कार्यालय केे पास हड़ताल पर बैठेे पटवारियोें के बीच पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुुख्यमंत्री से चर्चा करके पटवारियों की मांगों पर अमल करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश केे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद संवेेदनशील मुख्यमंत्री हैं। उन्होेंने कर्मचारी हित में कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जो देशभर के लिए मिसाल बनेे हैं। उनके कार्यकाल में कर्मचारियोें की सभी मांगोें को पूरा किया गया है। भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने जहां संविदा कर्मचारियोें की मांगों कोे पूरा किया है तोे वहीं अतिथि शिक्षक, अतिथि विद्वानों की मांगोें पर भी अमल करके उनकी मांगोें कोे पूरा करनेे की घोेषणा की है। वे अपनेे निवास में भी कर्मचारियोें की पंचायत बुलाकर उनकेे हित में कई निर्णय कर चुकेे हैं। श्री अरोरा ने हड़ताल पर बैठे पटवारियों से कहा है कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी मांगोें कोे लेकर जाएंगेे और जल्द से जल्द उनकी मांगों पर अमल होे, इसकेे लिए उनसेे आग्रह भी करेंगे, ताकि किसानों सहित युवाओं, छात्राओें के प्रभावित हो रहे कार्यों कोे शुरू कराया जा सके। श्री अरोरा ने कहा है कि पटवारियोें की हड़ताल से राजस्व, बंटवारा, छात्र-छात्राओं के प्रमाण-पत्र के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। हड़ताल के चलतेे किसानोें केे भी कामकाज नहीं हो पा रहे हैं। लोग दूर-दूर से तहसील कार्यालय में आते हैं, लेकिन कार्य नहीं होेने के कारण उन्हें बिना काम कराए ही वापस जाना पड़ता है। ऐसे में वे जल्द ही मुख्यमंत्री केे समक्ष पटवारियों की मांगोें कोे लेकर चर्चा करनेे जाएंगे और आग्रह एवं अपील करेेंगेे कि उनकी मांगोें पर वे अमल करें।