
सीहोर। चंद्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज प्रभारियों के भरोसे चल रहा है। जिले के नोडल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है। कॉलेज में कई प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, स्पोर्ट टीचर सहित कई अन्य पद खाली पड़े हुए हैं। इन्हीं सब मुददों लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे़ छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। कॉलेज में जारी अव्यवस्थाओं से पीड़ित सैकड़ों विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में नारेबाजी कर उच्च शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री हर्षित मेवाड़ा ने बताया कि कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य है। कभी भी प्राचार्य को बदल दिया जाता है, जिससे विद्याथियों को काफी परेशानियों का सामना करना होता है। प्रभारी की जगह की परमानेंट प्राचार्य की नियुक्ति की जानी चाहिए। इसी प्रकार प्रभारी लाइब्रेरियन की जगह परमानेंट लाइब्रेरियन की नियुक्त की जाए। पीजी कॉलेज ग्राउंड की हालत ठीक नहीं है। खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है। ग्राउंड जल्दी ठीक कराया जाए। कॉलेज में जिन विषयों के प्रोफेसर नहीं हैं उनमें प्रोफेसरों की नियुक्ति की जानी चाहिए। कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं। पीजी कॉलेज में गर्ल्स-बॉयज हॉस्टल की व्यवस्थाएं की जाए। परमानेंट स्पोर्ट टीचर की नियुक्ति की जाए। कॉलेज में नियमित साफ सफाई कराई जाए, पार्किंग की सही व्यवस्था की जाए। कॉलेज के बाहर बच्चों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाए। एससी-एसटी की स्कॉलरशिप में कटौती नहीं की जाए। इसी तरह की कई अन्य परेशानियों एवं समस्याओें को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।



