सीहोर पुलिस : 104 लीटर अवैध शराब जप्त की, 126 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा
सीहोर जिले में चल रही नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस की धरपकड़

सीहोर। सीहोर जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्ति एवं हेलमेट चैकिंग अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा जगह-जगह दबिश दी जा रही है। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों का धंधा करने वाले पकड़ा रहे हैं। इधर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चैकिंग भी की जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शराब पीकर वाहन चलाते धराए जा रहे हैं। गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब की धरपकड़ में जिलेभर में करीब 104 लीटर एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले लगभग 126 लोगों पर कार्रवाई की है।
पुलिस मुख्यालय से निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में सीहोर जिला पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 24 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर कुल 104 लीटर कीमत लगभग 31 हजार रुपए की अवैध शराब जप्त की गई।
इधर थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 2 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं। थाना शाहगंज ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 3 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए। इसी तरह जिले में धूम्रपान निषेध अधिनियम में 5 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए। अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के लिए 44 स्थान और अवैध शराब पीने-पिलाने वालों के लिए 56 स्थानों पर सीहोर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले कुल 12 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पुलिस एवं प्रशासन का भी चला संयुक्त अभियान-
इधर सीहोर में पुलिस एवं प्रशासन का भी संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीएम सीहोर एवं सीएसपी सीहोर के संयुक्त नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र में अनेक स्थानों पर दबिश एवं चैकिंग की गई। इसमें इंग्लिशपुरा और चाणक्यपुरी स्थित कैफे की जांच की गई। इंग्लिशपुरा स्थित गुर्जर कैफे एवं सांई प्रोटीन चाणक्यपुरी स्थित उड़ी बाबा में केबिन मिले, जिसमें बालिग युवक-युवती बैठे मिले। गुर्जर कैफे को अवैध पाए जाने पर नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया। इसी तरह जिले के मुख्य मार्गों, चौराहों पर भी यातायात पुलिस एवं थाना स्टॉफ द्वारा चैकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों को चैक किया गया। इसमें यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 126 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर करीब 39 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।