नशे के ढेर पर सीहोर : पुलिस का शिकंजा, पकड़ाया लाखों का गांजा और अवैध शराब

- पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद सीहोर पुलिस ने दी जगह-जगह दबिश, अवैध कारोबारियोें में मचा हड़कंप

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोेर जिले में चल रही अवैध गतिविधियां एवं मादक पदार्थोें की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा शिकंजा कसा गया है। सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देेश एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन मेें जिलेे के थानों द्वारा अलग-अलग जगह दबिश दी गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में गांजा, अवैध शराब सहित अन्य अवैध गतिविधियां पकड़ी गईं। सीहोेर जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई भैरूंदा पुलिस द्वारा की गई है। भैरूंदा पुलिस ने दबिश देेकर 15 लाख रूपए कीमत का गांजा पकड़ा हैै तोे वहीं श्यामपुर पुलिस ने भी गांजे के पेड़ जप्त किए। इधर शाहगंज पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी है।
बेच रहे थे नशा, मुखबिर की सूचना पर धरा गए-
सीहोेर जिले की भैरूंदा पुलिस ने नशा बेेचने वालेे आरोेपियोें की धरपकड़ करके उनके पास से एक क्विंटल से अधिक गांजा जप्त किया है। बाजार में इसका मूल्य 15 लाख रूपए आंका गया है। दरअसल वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर भैरुंदा पुलिस द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखने वाले व्यक्ति के टप्पर पर दबिश दी। यहां से दो व्यक्ति के कब्जे से अवैध गांजा कुल वजन 100 किलो 500 ग्राम जिसका बाजार मूल्य 15 लाख रुपए है। पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने टप्पर ग्राम राला-तिलाड़िया रोड में भारी मात्रा में अवैध गांजा बेचने के लिए रखे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने टप्पर ग्राम राला-तिलाड़िया रोड पर दबिश दी। पुलिस को आता देख इन लोगोें ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें दबोच लिया। आरोपियोें ने पुलिस को अपना नाम राकेश यादव पिता द्वारका प्रसाद यादव उम्र 49 साल निवासी ऋषिनगर कालोनी वर्तमान निवास टप्पर ग्राम राला-तिलाड़िया रोड थाना भैरुंदा एवं विष्णुप्रसाद यादव पिता द्वारका प्रसाद उम्र 55 साल निवासी ग्राम मंडी थाना भैरुंदा का होना बताया। आरोपियोें ने अपने अन्य साथी संतोष बैरागी व सुरेश पंवार के साथ मिलकर गांजा खरीदना व भैरूंदा क्षेत्र के आसपास बेचने का व्यापार करना बताया। पुलिस ने इस मामले में अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 120बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
ऐसे करते थे कारोबार-
पुलिस के हाथ चढ़े आरोपी राकेश व विष्णुप्रसाद अधिक पैसा कमाने की लालच में संतोष बैरागी व सुरेश से गांजा खरीदकर गांव के आसपास के क्षेत्रों में फुटकर में गांजा पीने वाले लोगों एवं युवाओं को बेचते थे। आरोपी राकेश व विष्णुप्रसाद ने संतोष से गांजा अधिक मात्रा में खरीदकर फुटकर में बेचने के लिए अपने खेत में बने टप्पर में रख रखा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के धर पकड़ा।
श्यामपुर पुलिस ने पकड़ा गांजे का पेड़, कीमत 75 हजार रूपए-
मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी पर्वतसिंह निवासी श्यामपुर से कुल 3 किलो 700 ग्राम गांजे का पेड़ कीमत करीब 75 हजार रूपए का जप्त किया है। पिछले दिनों मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्यामपुर निवासी पर्वत सिंह अहिरवार पिता स्व. नन्नूलाल अहिरवार ने अपने घर के आंगन में गांजे के पेड़ उगा रखे हैं। सूचना पर श्यामपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पर्वतसिंह के घर के आंगन में लगे गांजे के कुल 4 पेड़ वजनी करीबन 3 किलो 700 ग्राम के जप्त कर आरोपी पर्वत सिंह को गिरफ्तार किया गया।
शाहगंज पुलिस ने पकड़ी 54 लीटर अवैध शराब-
जिले में अवैध शराब बनाने, बेचने एवं परिवहन करने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी शाहगंज पंकज वाडेकर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरखेड़ा तरफ से एक मोटरसाइकल हीरो एचएफ डीलेक्स पर दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर शाहगंज तरफ आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम रवाना की गई। इस दौरान ग्राम परसवाड़ा बस स्टैंड मेन रोड पर पहुंचकर बरखेड़ा की तरफ से आने वाली मोटर साइकिलों को चेक करने के दौरान एक मोटरसाइकल क्रमांक एमपी 37एमवाय9594 पर दो व्यक्ति पेट्रोल टंकी एवं बीच में प्लास्टिक की बोरी रखकर आते दिखे। इन्हें रोककर चेक किया गया एवं मोटरसाइकिल चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सादाब खांन पिता अब्दुल खांन उम्र 24 साल व पीछे बैठे व्यक्ति का नाम अलबाज खांन पिता मंसूर खांन उम्र 24 साल निवासीगण बनेटा प्लाट का होना बताया। जांच करने पर टैंक एवं प्लास्टिक की बोरी में 100 क्वाटर देशी मसाला लाल एवं बीच में रखी प्लास्टिक की बोरी में 200 क्वाटर देशी मसाला लाल के कुल 54 लीटर शराब जप्त की गई। 54 लीटर शराब की कीमत 23 हजार 400 रूपए एव मोटर साइकिल की कीमत 50 हजार रूपए जप्त कर दोनों आरोपियों पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

 

Exit mobile version