
सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोेर जिले में चल रही अवैध गतिविधियां एवं मादक पदार्थोें की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा शिकंजा कसा गया है। सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देेश एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन मेें जिलेे के थानों द्वारा अलग-अलग जगह दबिश दी गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में गांजा, अवैध शराब सहित अन्य अवैध गतिविधियां पकड़ी गईं। सीहोेर जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई भैरूंदा पुलिस द्वारा की गई है। भैरूंदा पुलिस ने दबिश देेकर 15 लाख रूपए कीमत का गांजा पकड़ा हैै तोे वहीं श्यामपुर पुलिस ने भी गांजे के पेड़ जप्त किए। इधर शाहगंज पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी है।
बेच रहे थे नशा, मुखबिर की सूचना पर धरा गए-
ऐसे करते थे कारोबार-
पुलिस के हाथ चढ़े आरोपी राकेश व विष्णुप्रसाद अधिक पैसा कमाने की लालच में संतोष बैरागी व सुरेश से गांजा खरीदकर गांव के आसपास के क्षेत्रों में फुटकर में गांजा पीने वाले लोगों एवं युवाओं को बेचते थे। आरोपी राकेश व विष्णुप्रसाद ने संतोष से गांजा अधिक मात्रा में खरीदकर फुटकर में बेचने के लिए अपने खेत में बने टप्पर में रख रखा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के धर पकड़ा।
श्यामपुर पुलिस ने पकड़ा गांजे का पेड़, कीमत 75 हजार रूपए-
शाहगंज पुलिस ने पकड़ी 54 लीटर अवैध शराब-