सीहोर। बढ़ते अपराधों, अवैध गतिविधियों सहित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अब सीहोर जिले की पुलिस ने भी गत रात्रि काम्बिंग गश्त की। इस दौरान 214 पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस को 121 स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी सहित 148 चिन्हित अपराधी भी हत्थे चढ़े। काम्बिंग गश्त को लेकर एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग सहित पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों की पुलिस टीम ने एकसाथ कार्रवाई की। इस दौरान अपराधियों में खलबली मच गई।
पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय जारी निर्देशों को लेकर जिलों में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में अब सीहोर जिला पुलिस ने काम्बिंग गश्त करके वारंटियों सहित चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ की है। इस दौरान 214 पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने अलग-अलग टीमों के साथ काम्बिंग गश्त की। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 121 स्थाई वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया। काम्बिंग गश्त के दौरान 148 चिन्हित अपराधी, जिनमें निगरानीशुदा बदमाश, गुंडा, जिला बदर को चेक किया। सीहोर जिले के सभी थानों की पुलिस ने एकसाथ कार्रवाई की। काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस टीम के लिए ईनाम की भी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
रेहटी पुलिस ने 7 साल से फरार आरोपी सहित 9 वांरटियों को पकड़ा-