सीहोर: जिलेभर की पुलिस ने की कॉम्बिंग गश्त, 157 स्थाई-गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा, 179 चिन्हित अपराधियों को किया चेक

एसपी दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में हुई काम्बिंग गश्त

सीहोर। बढ़ते अपराधों एवं इन्हें करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेशभर की पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त भी की जा रही है। इन्हीं निर्देशों के तहत सीहोर जिलेभर में भी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, एएसपी गीतेश गर्ग सहित सभी एसडीओपी के मार्गदर्शन एवं सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान जहां 157 स्थाई-गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तो वहीं 179 चिन्हित अपराधियों को भी चेक किया गया। इस दौरान जिलेभर के 215 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाकर रात्रि में कॉम्बिंग गश्त की गई।
एसपी ने दिए दिशा-निर्देश –
कॉम्बिंग गश्त को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने रात्रि में थाना इछावर पहुंचकर उपस्थित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देकर किया रवाना। एएसपी गीतेश गर्ग द्वारा थाना कोतवाली, श्यामपुर एवं दोराहा तथा जिले के अनुभाग बुधनी, नसरूल्लागंज एवं आष्टा में पुलिस टीम को संबंधित एसडीओपी द्वारा आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने लगातार मॉनीटरिंग की। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने ईनाम की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई अब लगातार होती रहेगी।

आईजी भोपाल देहात जोन ने लिया कुबेरेश्वर धाम रूद्राक्ष महोत्सव की व्यवस्थाओं का जायजा-
जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित कुबेरेश्वर धाम में होने वाले रूद्राक्ष महोत्सव के आयोजन को लेकर अभय सिंह आईजी देहात जोन भोपाल द्वारा सीहोर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी अधिकारियों की बैठक ली गई एवं रूट चार्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं, आपातकालीन व्यवस्था पर चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए गए। इसके बाद कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर डायवर्जन रूट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि का अवलोकन किया। कार्यक्रम स्थल पर पांडाल व्यवस्था, भोजनशाला व्यवस्था, लाइटिंग व्यवस्था इत्यादि का भी बारीकी से निरीक्षण किया व निर्देश दिए। इस दौरान एसपी दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी गीतेश गर्ग, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र यादव, थाना प्रभारी मंडी माया सिंह, सूबेदार प्रभारी यातायात सीहोर बृजमोहन धाकड़, प्रभारी जिला विशेष शाखा उपस्थित रहे।

बुधनी पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान –
नियमों को धत्ता बताते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को लेकर एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में बुधनी थाना पुलिस टीम ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गडरिया नाला एवं कालिका ढाबा बुधनी के सामने वाहन चैकिंग कर बिना सीट बेल्ट, बिना परमिट, 3 सवारी, बिना हेलमेट, बिना बीमा के वाहन चलाने वाले चालकों के ऊपर 35 चालान काटकर 16100 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।