सीहोर। दिन में रैकी कर रात के समय बिजली के तारों को काट कर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पदार्फाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन क्विंटल एल्यूमीनियम और करीब 11 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया है। इस गिरोह ने दो माह में अहमदपुर थाना क्षेत्र में चार वारदातों को अंजाम दिया था। गिरोह अन्य जिलों में भी इस तरह की चोरी के वारदातों को अंजाम दे चुका है।
चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि अहमदपुर क्षेत्र में 8 मई की दरमियानी रात को अज्ञात व्यक्तियों ने 33 केवी विद्युत लाइन के तार ग्राम भेरूपुरा, चरनाल, गोपालपुरा, दिनांक 21 जुलाई की दरमियानी रात 11 केवी निमार्णाधीन विद्युत लाइन के तार ग्राम बरखेड़ा हसन और ग्राम शीलखेड़ा, 30 जुलाई की दरमियानी रात को ग्राम दूरगांव और ग्राम महुआखेड़ा एवं 9 अगस्त की रात को ग्राम काउखेड़ी, चरनाल, हीरापुर, तिनोनिया से विद्युत पोल से तार काट कर चोरी कर ले गए। इसमें चालू विद्युत लाइन और बंद विद्युत लाइन दोनों स्थिति में चोरी करने की वारदात सामने आई थी। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी सीएम द्विवेदी के नेतृत्व में थाना अहमदपुर पुलिस की एक टीम गठित कर विद्युत तार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीएम द्विवेदी और थाना प्रभारी उनि शैलेंद्र सिंह तोमर अहमदपुर और उनकी टीम द्वारा लांबाखेड़ा बायपास भोपाल से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का मशरुका तीन क्विंटल एल्यूनीनियम के तार, चोरी में उपयोग की जाने वाली टवेरा कार और अन्य सामान जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
तार काटने के बाद उसे गला कर बेचते थे आरोपी-
आरोपी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने की कला में पूरी तरह से पारंगत थे। दिन में पहले वह रैकी करते थे। इसके बाद रात के समय वह रस्सी से तारों को खींच कर लाइट फाल्ट करते थे। लाइट फाल्ट होने पर वह तारों को काटकर टवेरा कार एमपी 04 टीए 1025 में भर ले जाते थे। इसके बाद उस एल्यूमीनियम को गला कर उसके गिट्टे बनाकर किसी कंपनी को सप्लाई करते थे।
विदिशा, रायसेन और भोपाल में भी की चोरी-
गिरोह के आरोपी अफजल, इस्लाम, इरफान, साबिर उर्फ मस्तान की गिरफ्तारी की जा चुकी है। प्रकरण के मुख्य आरोपी आरिफ समशूद्दीन उर्फ कल्लू, फरहान, खरीदार समीर और अकबर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों से प्राप्त तथ्य साक्ष्यों के आधार पर थाना गुना सहित भोपाल के थाना सुखीसेवनिया, लांबाखेड़ा, निशातपुरा, र्इंटखेड़ी जिला भोपाल, थाना बैरासिया जिला भोपाल, थाना सिरोंज जिला विदिशा में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।