सीहोर। निश्चित रूप से बच्चे घर की खुशियां होते हैं, उनकी चहल-पहल ही घर के आंगन को रौनक रखती हैं, लेकिन जब यह बच्चे ही गायब हो जाएं तो पूरी घर की खुशियां छिन जाती हैं। अब यह खुशियां देने की मुहिम सीहोर जिला पुलिस द्वारा भी चलाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीहोर जिला पुलिस लगातार नाबालिक गुम बालक-बालिकाओं को खोजने के लिए ऑपरेेशन मुस्कान चला रही है, जिसके तहत लगातार गुम बच्चे पुलिस को मिल रहे हैं। ऐसे ही सीहोर जिले की अमलाहा पुलिस ने भी एक परिवार को खुशियां दी हैं। गुम नाबालिग के मिलने पर परिजनों के चेहरे पर खुशी आई। दरअसल आष्टा पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र राठौर के नेतृत्व में चौकी अमलाहा प्रभारी अविनाश भोपले एवं पुलिस टीम ने मानसिक रूप से कमजोेर नाबालिग बालक को खोजने में सफलता प्राप्त की है।