Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore Police… सफलता का “सफर”, अपराध और अपराधियों पर “कहर”

सीहोर। नए कानूनों को बेहतर तरीके से लागू करवाने के साथ ही पुलिस पर अपराध और अपराधियों पर भी शिकंजा कसने की अहम जिम्मेदारी है। लगातार बढ़ते अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्ती करने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीहोर जिला पुलिस जहां अपराधियों की धरपकड़ करके सफलता प्राप्त कर रही है तो वहीं पुलिस की कार्रवाई अपराध और अपराधियों के लिए कहर बन गई है। मंगलवार को भी सीहोर के कोतवाली थाने ने जहां दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए पिकअप वाहन व कृषि यन्त्र पंप सहित 6 लाख 50 हजार का मशरूका किया जप्त है तो वहीं भैरुंदा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों से 12 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया है।
थाना कोतवाली अंतर्गत फरियादी संतोष अग्रवाल पिता रतनलाल उम्र 35 साल ने 14 जून 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे मिडंका बड़नगर भारत पचलाना उज्जैन में रहते हैं और ड्राइवर का काम करते हैं। दिनांक 13 जून 24 को दोपहर करीब 1 बजे बोलोरो पिकअप क्रमांक एमपी 13 G B4823 में बड़नगर से अमन वाला फैक्ट्री से ट्रैक्टर द्वारा खेती में दवाई छिटने वाले चार नग बड़े पंप जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए होगी को लोडकर सीहोर के लिए निकला था। रात्रि करीब 11 बजे सीहोर के मंत्री पेट्रोल पंप इंदौर नाका के सामने पहुंचकर अमन एग्रो के मालिक को फोन लगाया। उन्होंने बताया कि माल सुबह खाली करेंगे तो मैं लोडिंग वाहन को अमन एग्रो के सामने रोड पर खड़ी कर पास में बने माताजी के मंदिर में जाकर सो गया। इसके बाद अगले दिन सुबह 6 बजे उठा तो देख मेरी लोडिंग पिक अप खड़े किए स्थान पर नहीं दिखी। आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चला। गाड़ी की कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपए है। कुल मसरूका लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए है जो कोई अज्ञात चोर गाड़ी पिकअप बोलेरो को माल सहित चोरी कर ले गया है। फरियादी चालक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 427/24 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग व नगर पुलिस अधीक्षक निंरजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश, पतारसी के लिए टीम गठित की गई। इस दौरान तलाश करने, सीसीटीव्ही कैमरों की मदद, तकनीकी रूप से एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही अंकित कुमार पिता रामचरण पूरविया उम्र 19 साल निवासी हरिजन मोहल्ला बेहरावल तहसील कालापीपल एवं पवन कोरिया पिता लाखन सिंह चौडिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेजडिया तहसील सुजालपुर जिला शाजापुर को पकड़कर उनसे पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपियों ने इंदौर नाका सीहोर से पिकअप वाहन लोडिंग एवं दवाई छिटने वाले चार नग बड़े पंपचोरी करना स्वीकार किया। प्रकरण में निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में कोतवाली टीम द्वारा आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी की गई पिकअप महिंद्रा एवं चार पंप बड़े दवा छिटने वाले जप्त करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक गिरीश दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, उनि मनोज मालवीय, महेंद्र मेवाड़ा, महेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षक सुनील, चंद्रभान सेन, आरक्षक विष्णु भगवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आरोपी पवन चोड़िया का आपराधिक रिकार्ड –
– अप क्र 74/24 धारा :-25 आर्म्स एक्ट थाना अकोदिया जिला शाजापुर
– अप क्र 129/21 धारा 379ipc थाना अकोदिया जिला शाजापुर
– अप क्र 200/20 धारा 379ipc थाना शुजालपुर जिला शाजापुर
– अप क्र 142/24 धारा 379ipc थाना पार्वती जिला सीहोर
– अप क्र 427/24 धारा 379ipc थाना कोतवाली जिला सीहोर में भी प्रकरण दर्ज है।

भैरुंदा पुलिस ने किया 3 आरोपियों से 12 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त –
सीहोर जिले की भैरूंदा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 2 लाख रुपए सहित सप्लाई करने उपयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल कीमती 60 हजार सहित 2 लाख 60 हजार का मशरूका जप्त किया है। पुलिस ने भंवर सिंह बारेला पिता धन सिंह बारेला उम्र 35 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना भेरूंदा, पवन लोदावल पिता भागीरथ लोदावल उम्र 37 साल निवासी ग्राम हमीदगंज तुमड़ी थाना गोपालपुर और दिनेश कुमार पिता गुलाब सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना भेरूंदा को भी गिरफ्तार किया है।
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में एएसपी गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया। पुलिस के विशेष दल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भंवर सिंह बारेला निवासी ग्राम बसंतपुर के घर पर दो लोग आए हैं। घर के बाहर काले रंग की प्लैटिना एमपी 47 ZA 9433 खड़ी है, जिनके पास गांजा होने की सूचना है। मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु बल के मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई। यहां पर तीनों को पकड़कर तीनों से मौके पर पृथक-पृथक पूछताछ की गई। मौके पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाकर भंवर सिंह बारेला के घर की तलाशी लेने पर भंवर सिंह बारेला के घर के कमरे में रखी पलंग के नीचे सफेद प्लास्टिक की बोरी मिली, जिसको खोलकर चेक किया गया तो उसमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। आरोपी पवन लोदवाल एवं दिनेश कुमार के कब्जे से एक हरे रंग का रेगजीन का बैग मिला, जिसमें गांजे जैसी गंध का पदार्थ भरा हुआ मिला। आरोपी भंवर सिंह बारेला के कब्जे से जप्त मादक पदार्थ का वजन 8 किलो एवं खरीददार पवन लोदवाल व दिनेश कुमार के पास से जप्त बैग में मादक पदार्थ का वजन 4 किलो 200 ग्राम पाया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 12 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लैटिना क्रमांक एमपी 47 ZA 9433 कीमती करीबन 60 हजार को जप्त कर कार्यवाही की गई। तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को विशेष न्यायालय सीहोर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त कर गांजे के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी, उप निरी राजेश यादव, उप निरी श्याम सूर्यवंशी, उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, दिनेश जाट, दीपक जाटव, राजीव, पुष्पेंद्र, वैशाली की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button