सीहोर। जिलेभर में अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भैरूंदा, सिद्धिकगंज पुलिस ने नाबालिकों को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द किया तो वहीं अहमदपुर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर 15 वाहनों के चालान बनाए। इसी तरह सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर भी पुलिस द्वारा जगह-जगह जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए।
आरोपी डेढ़ महीने से चल रहा था फरार –
भैरूंदा थाने में 20 नवंबर 2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह एवं उसका परिवार रात्रि में सो रहे थे। सुबह नींद खुली तो देखा कि उसकी नाबालिक बालिका उम्र 17 वर्ष घर पर नहीं है। परिवार के लोगों ने नाबालिक बालिका को आसपास, मोहल्ले व रिश्तेदारी में तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। फरियादी की रिपोर्ट पर भैरूंदा थाने में अपराध क्रमांक 597/24 धारा 132(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर प्रकरण में संदेही सूरज बरखने पिता रेवाराम बरखने निवासी छिदगांव मौजी के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया। अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लिया गया, जिसमें उसने बताया कि आरोपी सूरज बरखने द्वारा उसे शादी का झांसा देकर ले जाया गया था एवं उसके साथ उसकी मर्जी के बिना दुष्कर्म किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में उनि पूजा सिंह राजपूत, उनि राजकुमार यादव, रितेश एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।
थाना अहमदपुर ने 15 वाहन चालकों के विरुद्ध की चालानी कार्रवाई-
इधर जावर पुलिस ने बजाज शोरूम में चोरी करने वाले मुख्य 3 आरोपियों सहित चोरी गए सामान, घटना में इस्तमाल इको कार को भी जप्त किया। एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी जावर बीएल वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस ने यह सफलता प्राप्त की। जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2025 को फरियादी जय पिता आसनदास शिवानानी निवासी जावर ने थाना आकर सूचना दी कि उसके जावर जोड़ स्थित बजाज शोरूम में बीती रात चोरी हो गई। जिस पर थाना जावर में अपराध पंजीबद्ध किया एवं इसकी जांच शुरू की। पुलिस द्वारा घटना के बाद अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर तकनीक साधनों का उपयोग कर वारदात में प्रयुक्त इको गाड़ी एमपी09डीजी0113 को ट्रैक किया तथा घेराबंदी कर घटना के मुख्य 3 आरोपियों को पुलिस ने दौलतपुर घाटी के पास गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने धर्मेंद्र पिता जीवन पटेल जाति खाती उम्र 19 साल निवासी शुक्रवासा थाना बरोठा देवास, रोहित पिता इंदर सिंह सोलंकी उम्र 18 साल जाति अजा निवासी डेहरिया साहु थाना हाटपीपल्या देवास एवं छोटु उर्फ विकास पिता पोप सिंह भील उम्र 22 साल जाति अजा निवासी शुक्रवासा थाना बरोठा देवास को पकड़ा। इस कार्रवाई में उनि बीएल वर्मा, सुरेश परमार, अनिल, योगेश, अमित, मानसिंह, लाखन, जगदीश, देवपाल, संतोष, गोपाल, बनेसिंह का सराहनीय योगदान रहा।
भैरुंदा पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की –
भैरूंदा पुलिस ने एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की है। जानकारी के अनुसार गत दिवस मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नर्मदा किनारे ग्राम टिगाली में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखे हुए है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस ने ग्राम टिगाली पहुंचकर मोर्चा संभाला, तभी एक व्यक्ति पुलिस को
इधर सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा भी 3 पेटी अवैध शराब व मोटरसाइकिल जप्त की गई। एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में गत दिवस थाना सिद्दीकगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब परिवहन कर ग्राम धुराड़ा कला से सिद्दीकगंज की तरफ विक्रय हेतु आ रहा है। पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति ग्राम धुराड़ा कलां की तरफ से डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी04वीडी8373 की टंकी पर बोरा रखे आया, रोककर बोरे को चैक किया तो बोरे में तीन पेटी अवैध देशी मदिरा प्लेन कुल 150 क्वाटर (27 लीटर कीमती 12000) रखे पाया गया। व्यक्ति से पूछताछ पर उसने नाम रघुनाथ पिता सोजी बंजारा निवासी उमरधड उम्र 40 साल बताया।
सड़क सुरक्षा माह जनवरी-2025 जागरूकता अभियान –
इधर भैरूंदा में भी यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान के अंतर्गत शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया एवं यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान में थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर की वाहनों की चैकिंग की गई। वाहन मालिक से वाहन के संबंध में रजिस्ट्रेशन, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, चेक किए एवं 5 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए समंस शुल्क 2100 रुपए वसूल किया गया।