सीहोर: एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने थानों में पहुंचकर किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
Sumit Sharma
सीहोर। कानून व्यवस्था को बेहतर एवं पुख्ता करने, नागरिकों को समय पर पुलिस की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सहित लॉ एंड आर्डर को लेकर पुलिस मुखिया के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत सहित सीहोर जिले भर के पुलिस अधिकारियों ने थानों का औचक निरीक्षण किया एवं थानों की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने सीहोर के थाना कोतवाली, थाना मंडी एवं महिला थाना पहुंचकर निरीक्षण किया तो वहीं एएसपी सुनीता रावत थाना इछावर एवं थाना बिलकिसगंज पहुंची। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ये देखी व्यवस्थाएं, मोर्चे पर तैनात मिली पुलिस – पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान थानों में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं तो वहीं रोजनामचा सहित अन्य दस्तावेजों की भी जांच की गई। इस दौरान थानों की सभी रात्रिकालीन व्यवस्थाएं जैसे शिकायत सुनने की स्थिति, रात्रि में कौन-कौन सी गस्त टीमें रवाना हो रही हैं, रात्रि में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की उपस्थिति की स्थिति, हवालात गृह, सीसीटीवी कैमरा की स्थिति आदि विषयों पर निरीक्षण किया गया व आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों के रात्रिकालीन भ्रमण व निरीक्षण के दौरान रात्रिकालीन ड्यूटी में लगा समस्त पुलिस स्टाफ, गस्त पार्टियां, फिक्स पैकेट आदि सभी अपने मोर्चों पर तैनात मिले। अधिकारियों ने पुलिस थानों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए एवं और ज्यादा बेहतर पुलिसिंग की भी बात कही। अधिकारियों ने किया यहां का निरीक्षण – – दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली, मंडी एवं महिला थाना।
– सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना इछावर एवं थाना बिलकिसगंज।
– पूजा शर्मा एसडीओपी सीहोर ने थाना श्यामपुर, दोराहा एवं थाना अहमदपुर।
– आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा ने थाना आष्टा एवं थाना पार्वती।
– दीपक कपूर एसडीओपी भैरूंदा ने थाना भैरूंदा एवं थाना गोपालपुर।
– रवि शर्मा एसडीओपी बुधनी ने थाना बुधनी, थाना शाहगंज तथा चौकी बकतरा का आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इधर पुलिस के लिए आयोजित हुआ तीन दिवसीय ध्यान सत्र- पुलिस की फिटनेस एवं परिवारों के स्वास्थ्य को लेकर सीहोर जिले में एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जहां समय-समय पर पुलिस एवं उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है तो वहीं अब पुलिस एवं उनके परिवारों के लिए हार्टफुलनेस ध्यान का तीन दिवसीय सत्र आयोजन किया गया। सत्र एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में आयोजित हुए। इस दौरान सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, भैरूंदा सहित अन्य थानों में पुलिस एवं उनके परिवारों को ध्यान का अभ्यास कराया गया एवं तनाव मुक्त रहने के तरीके सिखाए गए। इस दौरान योगाभ्यास भी कराया गया।