चोरों पर भारी पड़ी सीहोर पुलिस… डंपर सहित दुकानों में चोरी करने वाला धराया

सीहोर। इस बार चोर डाल-डाल तो पुलिस पात-पात नजर आई। यही कारण है कि चोरों पर पुलिस टीम भारी पड़ गई और जिले की दो बड़ी चोरियों का खुलासा जल्दी से हो गया। जिले की आष्टा पुलिस ने चोरी गए डंपर को जप्त किया है। हालांकि डंपर चोर अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। वहीं भैरूदा पुलिस ने एक ही रात में 5 दुकानों के ताले चटकाने वाले चोर को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर को फरियादी नागेन्द्र यादव निवासी पुरानी एसबीआई बैंक के पास भैरूंदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नीलकण्ठ रोड पर आनलाईन ग्राहक सेवा केन्द्र की दुकान है। इसमें पर 28-29 सितम्बर की दरमियानी रात को कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान की शटर तोडक़र नगदी सहित अन्य सामान ले गया। इसी तरह रघुवीर पंवार की कपड़ा दुकान, आकाश पंवार, रघुवीर यादव की मोबाइल दुकान और चन्द्रशेखर की जनरल स्टोर का भी ताला तोडक़र नगदी रुपया, कपड़े, मोबाइल एसेसरीज आदि चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्द कर जांच में लिया गया।
ऐसे पहुंची पुलिस चोर तक
चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश एएसपी सुनिता रावत व एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी भैरूंदा के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु दो विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके साथ ही तकनीकी सहायता भी ली गई। घटनास्थल के आसपास और रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसके परिणामस्वरुप संदेही धर्मन्द्र उर्फ कृष्णा को चिन्हित कर उसकी पहचान की गई और उसको हिरासत मेें लेकर पूछताछ की गई। धर्मेंद्र द्वारा घटना दिनांक की दरमियानी रात नीलकण्ठ रोड स्थित 5 दुकानों का ताला तोडक़र उसके अन्दर से करीब 70 हजार रुपए नगदी, कपड़े, मोबाइल एसीसीरिज पावर बैंक व एयरफोन चोरी करना बताया। चोरी किए पैसों से इन्दौर व आसपास घूमने व खाने पीने में खर्च करना बताया और शेष बचे 4500 रुपए नगदी, कपड़े, मोबाईल एसीसीरिज, घटना में इस्तेमाल लोहे की राड व चेहरा छुपाने मेें उपयोग किए गमछे को उसके निवास स्थान ग्राम जाट मुहाई से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजने के निर्देश दिए गए। आरोपी धर्मेंद्र नाथ उर्फ कृष्णा पिता राधेश्याम उम्र 21 साल निवासी ग्राम जाट मोहाई थाना गोपालपुर जिला सीहोर है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, उनि राजेश यादव, धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, लोकेश रघुवंशी, रवीन्द्र, प्रकाश, आनन्द गुर्जर एवं साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही
इधर डंपर जप्त, चोर पकड़ से दूर
जिले के पार्वती थाना क्षेत्र से चोरी हुए डंपर के मामले में पुलिस ने डंपर को तो जप्त कर लिया है,े लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सका है। पुलिस टीम आरोपी को पकडऩे की तलाश में जुटी हुई है। एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में 6 दिन की मेहनत, 1000 किलोमीटर का सफर और 200 सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस ने चोरी हुआ डंपर बरामद किया है। जानकारी के अनुसार 27 सितम्बर को रात करीब 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच मालीपुरा जोड़ क्षेत्र में स्थित कमल मेवाड़ा के मकान के पास खड़ा एक डंपर अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। फरियादी द्वारा चोरी गए डंपर की कीमत लगभग 35 लाख बताई गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चोरी के संबंध में अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। थाना प्रभारी पार्वती हरी सिंह परमार के नेतृत्व में एसआई अजय जोझा, एएसआई हीरेश सोनी, प्रधान आरक्षक दिनेश सिसोदिया, महेंद्र मेवाड़ा, नितिन वर्मा, शैलेंद्र पटेल, चंद्रभान सेन, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे एवं आरक्षक शैलेंद्र सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई। घटना दिनांक से ही थाना पार्वती पुलिस की विशेष टीम सक्रिय हो गई थी और डंपर का पीछा करना शुरू कर दिया। तकनीकी साधनों, साइबर सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरी के सहयोग से टीम लगातार डंपर की लोकेशन का पता लगाती रही।
पुलिस टीम ने लगातार डंपर की लोकेशन ट्रैक करते हुए 1000 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया और जांच के दौरान लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस ने 6 दिनों के भीतर चोरी गया डंपर राजस्थान के थांवला थाना क्षेत्र जिला नागौर से बरामद कर लिया। पुलिस की घेराबंदी देख अज्ञात चोर वाहन छोडक़र फरार हो गए। पुलिस टीम ने चोरी गया डंपर को बरामद कर थाना पार्वती में सुरक्षित ला दिया।