सीहोर : जिलेभर में हुआ पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम, नागरिकों ने दिखाया उत्साह, जानी कार्यप्रणाली

कोतवाली और इछावर में शामिल हुए एसपी-एएसपी

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिलेभर के थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां नागरिकों ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचकर उत्साह दिखाया तो वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली से भी रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जारी निर्देशों के बाद एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में सीहोर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवासरत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों के साथ जनसंवाद किया। इस पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस की कार्यप्रणाली से आम नागरिकों को अवगत कराकर आने वाले नए कानूनों के संबंध में अवगत कराया जाना तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं को जानना और उनका समाधान करना था।
जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता सहित आमजन भी पहुंचे –
पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील सहित बड़ी संख्या में आमजन भी पहुंचे। थाना बिलकिसगंज द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा पहुंचे। इस दौरान एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा, थाना प्रभारी अविनाश भोपले भी मौजूद रहे। जिले के रेहटी थाना परिसर में भी एसडीओपी शशांक गुर्जर, थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में आमजन भी कार्यक्रम में पहुंचे और पुलिस के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान यहां पहुंचे प्रबुधजजों एवं आम लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पुलिस द्वारा लगातार समय-समय पर विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं। इस दौरान गाड़ी चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है। इस अभियान में पुलिस लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करें। स्कूल, कॉलेज के पास में चेकिंग पॉइंट बनाए जाएं। पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग भी की जाए। इस तरह के कई सुझाव यहां पहुंचे लोगों ने पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। जिले के भैरूंदा में भी एसडीओपी दीपक कपूर एवं थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू के नेतृत्व में नगर के कृषक संगोष्ठी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी सहित नगर के व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों ने नागरिकों को नए कानून की जानकारी दी तो वही उनसे संवाद करके उनकी समस्यायें जानी और उनका समाधान निकालने का प्रयास किया। सीहोर जिले के थाना कोतवाली एवं थाना इछावर के जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग शामिल रहे। पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त किए और पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में उन्हें अवगत कराया गया।