
सीहोर। सीहोेर के थाना मंडी पुलिस ने एक लाख 25 हजार रूपए की अवैध शराब जप्त करके आरोपियों कोे पकड़ने मेें सफलता प्राप्त की है। अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा अवैध शराब सहित चोरी एवं अन्य अपराधों की धड़कपड़ के निर्देश के बाद सीहोर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना मंडी पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग तथा नगर पुलिस अधीक्षक एनएस राजपूत के मार्गदर्शन में तथा मंडी थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर के नेतृत्व में 7 पेटी अवैध शराब व शराब को परिवहन कर ले जाने वाले वाहन ऑटो को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को थाना मंडी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लोडिंग आटों में अवैध शराब महोडिया की ओर जाने वाली है। सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए 7 पेटी अवैध देशी शराब कुल 350 क्वाटर कीमती 25 हजार रूपए एवं लोडिंग ऑटो कीमती करीबन 1 लाख रूपए जप्त कर थाना मंडी ने आरोपी सलीम शाह, रईस खान के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मंडी निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, सउनि नवतेश राजपूत, अतुल परिहार, राजेन्द्र मालवीय, लखन व विकास की सराहनीय भूमिका रही। इन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।