सीहोर : एसपी, एएसपी सहित पुलिस टीमों ने की रातभर कॉम्बिंग गश्त, बुधनी में 43, जिलेभर में 200 से अधिक वारंटियों की हुई धरपकड़
Sumit Sharma
सीहोर। पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में कॉम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग सहित बुदनी, नसरूल्लागंज, आष्टा, इछावर के एसडीओपी एवं जिलेभर की पुलिस टीमों ने रातभर कॉम्बिंग गश्त करके 200 से अधिक वारंटियों की धरपकड़ की। इस दौरान बुधनी, शाहगंज एवं रेहटी थाना क्षेत्र से कुल 43 वारंटियों को पकड़ा गया है। इनमें 25 स्थायी वारंटी, 13 गिरफ्तारी वारंटी सहित 4 अन्य को पकड़ा गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान चली सर्चिंग में बुधनी पुलिस टीम को एक युवक से एक देशी कट्टा एवं चार कारतूस भी बरामद हुए हैं। उसने यह कट्टा एवं कारतूस होशंगाबाद से लेना बताया है। अब पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। युवक बुधनी निवासी बताया गया है। 240 पुलिस टीमें की तैनात- पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सीहोर जिलेभर में 240 पुलिस टीमें बनाकर कॉम्बिंग गश्त कराई गई। इस दौरान सीहोर जिले में 200 से अधिक वारंटियों को पकड़ा गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की गई। कॉम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल द्वारा भ्रमण कर दिशा-निर्देश भी दिए गए। सीहोर में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एवं एसडीओपी आष्टा, बुदनी, नसरूल्लागंज, डीएसपी महिला तथा रक्षित निरीक्षक सीहोर सहित 240 टीमें बनाकर नाइट कॉम्बिंग गश्त कराई गई। इतनों की हुई धरपकड़- जिलेभर में कॉम्बिंग गस्त के दौरान 129 स्थाई वारंट, 71 गिरफ्तारी वारंटी, 1 फरार अपराधी (299 जाफौ) का आरोपी, 2 इनामी बदमाश, 4 अन्य अपराधी को पकड़ा गया। इस दौरान 3 जिला बदर हुए अनावेदक को चेककर 207 वारंटियों को पकड़ा गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान बुधनी पुलिस को 1 देसी कट्टा 4 कारतूस सहित एक आरोपी भी मिला है। 24 निगरानी बदमाश, 4 गुंडे को भी चेक किया गया।