Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, पकड़े गए वारंटी, मिल रही अवैध शराब

- जिले की भैरूंदा, आष्टा, इछावर सहित अन्य थानों की कार्रवाई

सीहोर। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीहोर में भी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देेशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान जहां वारंटियों की धरपकड़ की जा रही हैै तोे वहीं अन्य अपराधों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा हुआ है। पुलिस कार्रवाई में अवैध शराब की भी धरपकड़ की जा रही है।

भैरूंदा पुलिस ने 5 घंटे की रात्रि गस्त में 2 गिरफ्तारी, 15 स्थायी वारंटी पकड़े –
भैरूंदा एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरीश दुबे द्वारा उनि दिनेश सहगल, उनि हरी सिंह परमार, महेन्द्र, आनंद गुर्जर, पुष्पेंद्र जाट, शशांक की टीम गठित की गई। इस दौरान रात्रि गस्त 12 बजे से 5 बजे के मध्य देहात व क़स्बा भैरूंदा मेें अलग-अलग स्थानों से 2 गिरफ़्तारी वारंट एवं 15 स्थायी वारंट तामील करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त वारंटी मारपीट, चेक बाउंस, आर्म्स एक्ट के अपराध में लंबे समय से फरार थे। गिरफ्तार वारंटी मनीराम पिता फूलचंद गोड़ के 4 एवं रितेश पिता रामनिवास पंवार के 2 स्थायी वारंट लंबित थे। अन्य वारंटियों में कमलेश पंवार पिता जगदीश पवार ग्राम बाईसाद, दिनेश पिता अनूप सिंह पवार ग्राम चीच, विपत सिंह पिता बाजसिंह कुशवाह ग्राम छिदगांव, जितेंद्र नाथ पिता राजेश्वर नाथ ग्राम सोंठिया, जितेंद्र वलाई पिता मावत वलाई ग्राम चीच, मनीराम गोड़ पिता फूलचंद गोड़ ग्राम निमोठा, मुकेश पिता नन्नूलाल केवट ग्राम नयागांव, अनिल जाट पिता राधेश्याम जाट ग्राम निमनागांव, रितेश पवार पिता रामनिवास पवार ग्राम राला, अर्जुन पवार पिता लक्ष्मी नारायण पवार ग्राम राला और अभिषेक पिता सालीग्राम हरियाले ग्राम हबीबनगर को पकड़ा है।

लूट, अपहरण के आरोपी देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार-
भैरूंदा पुलिस ने लूट एवं अपहरण के चार आरोपियों को देेशी कट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस को 11 जुलाई 2023 को फरियादी राजेश पंवार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खरसानिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि सेमलपानी रोड पर रात के अंधेरे में लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठे तीन अज्ञात लड़कों ने कार में बैठाकर सुनसान जगह पर मारपीट कर 10 हजार रुपए नगदी व कानों में पहनी दो सोने की बाली लूट ली थी। उनका एक साथी मोटरसाइकिल से पीछे-पीछे निगरानी कर रहा था। फरियादी की रिपोर्ट पर मारपीट सहित धारा 365, 394 भादवि का अपराध अज्ञात चार आरोपियोें के विरूद्ध कायम किया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आरोपियों की धरपकड़ केे लिए भैरूंदा पुलिस को निर्देश दिए। इसके बाद एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरुंदा गिरिश दुबे द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई। सभी चारों आरोपी से लूटी गई नगदी रकम में से 8500 रुपए नगद व सोने की कान की बाली दो नग बरामद कर जप्त की गई। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अन्य चोरी व लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर फरियादी रुकमणी बाई पति बंशीलाल यदुवंशी निवासी ग्राम सोठिया के घर से माह जुलाई में सात नग बकरा-बकरी चोरी कर भोपाल हाट बाजार में तीस हजार रुपए में बैचना बताया। पैसे अन्य दो और साथियों शुभम चौहान व अभिषेक धुर्वे ने बराबर-बराबर बाट लेना बताया।

बुलेट चालकों पर कार्रवाई, बनाए चालान-
भैरूंदा पुलिस ने बुलेट चालकों पर शायलेंसर मोडीफाइड कराने को लेकर कार्रवाई की है। एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निरंतर वाहन चैकिंग कर बिना नंबर, बिना कागजात वाहनों की चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देश पालन में भैरुंदा पुलिस द्वारा दिनांक वाहन चैकिंग के दौरान 3 बुलेट चालकों के विरुद्ध जो वाहन के शायलेंसर को मोडीफाइड कर पटाखे की आवाज में वाहन चलाते थे व ध्वनि प्रदूषण कर आम जनता में भय उत्पन्न करते थे। उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल की धाराओं के अंतर्गत इशतगसा वाहन जप्त कर न्यायालय भैरूंदा में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा तीनोें बुलेट चालकों के विरुद्ध 42 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। साथ ही नगर के समस्त बुलेट चालकों से पुलिस ने अपील भी की है कि बुलेट में लगे मोडीफाइड शायलेंसर से पटाखे युक्त शायलेंसर का उपयोग ना करें। विधिवत कंपनी द्वारा दिए गए शायलेंसर का उपयोग ही करें।

आष्टा पुलिस ने भी पकड़ा वारंटी, भेजा जेल-
आष्टा पुलिस ने एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए विगत 24 घंटेे में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जिसमें 8 आरोपियांे को न्यायालय द्वारा जेल पहुंचाया गया। रक्षाबंधन पर्व के दौरान भोपाल नाका निवासी आरोपियों द्वारा बस स्टैंड पर आपस में झगड़कर काफी विवाद किया था। इस पर थाना आष्टा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद अनुसंधान में लिया गया था। इस मामले में आरोपियों द्वारा दिनांक 4 सितंबर 23 को पुनः भोपाल नाका पर विवाद किया गया, जिन्हें पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर गिरफतार कर कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिनके द्वारा सभी आरोपियों को जेल दाखिल करने हेतु जेल वारंट बनाया गया। पुलिस ने शुभम पिता महेश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 21 साल, दीपक पिता रमेश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 27 साल, अर्जुन उर्फ ठाकुर पिता जगदीश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 30 साल, रोहित पिता महेश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 19 साल, अमन पिता मुकेश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 18 साल, संजय पिता जगदीश कुचबंदिया जाति पारधी उम्र 18 साल सभी निवासी भोपाल नाका आष्टा को पकड़ा है।

अवैध शराब के 2 प्रकरण में 48 लीटर शराब एवं एक स्थाई वारंटी को पकड़ा-
थाना इछावर पुलिस द्वारा एसडीओपी भैंरूदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कुल 2 प्रकरण बनाकर 48 लीटर शराब अजय पिता गोरेलाल राठौर उम्र 25 साल निवासी बरखेड़ा कुर्मी एवं प्रेम सिंह पिता शालिगराम धाकड़ उम्र 32 साल निवासी बिसनखेड़ी से अलग अलग स्थान से जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना इछावर पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की है। इसके अलावा फ़रार 1 स्थाई वारंट को तामील कराया गया।

नशे में वाहन चला रहा था, 20 हजार का किया जुर्माना-
थाना भैरुंदा अंतर्गत शास्त्री कालोनी से सूचना प्राप्त हुई कि एक कार में 2 लड़के बैठकर कोचिंग के सामने बार-बार बहुत तेज गति से कार निकाल रहे हैं ओर कार में ही शराब भी पीकर हुड़दंग कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं कार को रोका और तलाशी ली। इसमें वियर की खाली वॉटल मिली। कार चालक ने अपना नाम अनिल जाट पिता सत्यनारायण जाट निवासी ग्राम बाईबोड़ी व साथ में बैठे युवक ने अपना नाम मनीष जाट पिता गोविन्द जाट निवासी बाईबोड़ी बताया। दोनों युवकों के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी और दोनों युवकों के द्वारा शराब के नशे में हुड़दंग किया जा रहा था। दोनों को कार सहित पुलिस बल द्वारा हिरासत में लिया जाकर मौके पाए 151 जाफो में गिरफ्तार कर शराब के सेवन करने का शासकीय अस्पताल से मेडिकल कराया जाकर पृथक से मोटर व्हीकल एक्ट 185 (शराब के नशे में वाहन चलाने) के तहत कार जप्त कर युवकों को न्यायालय में पेश कर भैरूंदा जेल निरुद्ध किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Znanstveniki so uspešno presadili pljuča prašiča človeku: Nepričakovana metoda za beljenje tkanine Kako prepoznati, da te moški na Kako ohraniti kumare sveže: Skrivni trik, Najboljši datumi in idealni časi za Najboljši predhodniki za Top 5 najboljših živil za ženske po 50.