सीहोर पुलिस की कार्रवाई, अपराधियों की सामत आई, हो रही वाहवाही
- थाना अहमदपुर ने दबोचा 9 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी, रेहटी पुलिस ने पकड़ा 33 किलो गांजा, कोतवाली पुलिस ने 3 वारंटियों को पकड़ा

सीहोर। जिलेभर में पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों और अवैध धंधे करने वालों की सामत आ गई है। पुलिस द्वारा लगातार जहां जुआरियों, सटोरियों एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा, शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं स्थाई वारंटियों की भी धरपकड़ हो रही है। इस कार्रवाई को लेकर सीहोर जिले की पुलिस की भी जमकर वाहवाही हो रही है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीहोर जिलेभर के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस ने गांजा पकड़ा। पुलिस टीम ने एक अल्टो कार से 33 किलो गांजा जप्त कर आरोपी सोनू उर्फ सुमित शर्मा पिता सुभाष चन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सतराना थाना रेहटी को गिरफ्तार किया है। इसी तरह थाना प्रभारी जावर रामनारायण मालवीय के नेतृत्व में 3 स्थाई वारंटी को पकड़कर 7 स्थाई वारंट तामील किए गए। सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में 5 साल से फरार स्थाई वारंटी सहित 2 अन्य स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। भैरूंदा थाना पुलिस ने भी सात स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इसके साथ ही भैरूंदा एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने नाबालिक को दस्तयाब कर 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 25 मार्च 2024 को फरियादिया द्वारा अपनी नाबालिक बालिका के अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण करने की रिपोर्ट थाना भैरूंदा में की गई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने नाबालिक को बरामद कर परिजनों को सौंपा। एक अन्य कार्यवाही में श्यामपुर थाना प्रभारी संध्या मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब एवं पिस्टल लेकर घुम रहे आरोपी महेन्द्र गौर पिता गोवर्धन गौर उम्र 27 साल निवासी ग्राम कचनारिया थाना श्यामपुर को भी गिरफ्तार किया गया है।
थाना अहमदपुर ने दबोचा 09 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी-
सीहोर जिले की अहमदपुर थाना पुलिस ने 9 वर्ष पुराने स्थायी वारंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। थाना अहमदपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना अहमदपुर का पुराना स्थाई वारंटी होली पर्व पर अपने घर आ सकता है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित की एवं आरोपी के घर आने का इंतजार किया। इसके लिए थाना प्रभारी अविनाश भोपले के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। इसके बाद जब आरोपी अपने घर पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर यात्री प्रतीक्षालय से पकड़ा। आरोपी के पास एक अवैध हथियार छुरा प्राप्त हुआ। आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर शातिर स्थाई वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अविनाश भोपले, सउनि नारायण सिंह मीणा, भगवान सिंह, हरिओम, सत्य नारायण, जयराज की सराहनीय भूमिका रही।
वाहन से परिवहन करते हुए 340 क्वाटर देशी शराब जप्त-
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी गीतेश गर्ग व एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सिद्दीकगंज गोपिंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 340 क्वाटर अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल जप्त की गई है। गत दिवस थाना सिदिकगंज पुलिस को दैहात भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेतीखेड़ा से जंगल के रास्ते दो व्यक्ति लाल रंग की मोटरसायकल पर सफेद बोरी में अवैध शराब रखकर बेचने के लिए ग्राम आंवलीखेड़ा ला रहे हैं। मुखबिर सुचना से हमराह स्टाफ के ग्राम आंवलीखेड़ा के हनुमान मंदिर के चबूतरे के पास जंगल वाली रास्ते पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। इसी दौरान ग्राम सेतीखेड़ा के जंगल की तरफ से दो व्यक्ति लाल रंग की हीरोहोंडा सीडी डॉन मोटरसायकल पर बोरी रखकर आए। पुलिस को देखकर मोटरसायकल से भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त मोटरसाइकिल के चालक का नाम नितिन पिता बलराम तुमराम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिरालिया थाना कन्नौद जिला देवास एवं दूसरा व्यक्ति बलराम पिता बद्रीप्रसाद धुर्वे उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेतीखेड़ा थाना कन्नौद जिला देवास बताया गया। उक्त बोरी की तलाशी ली गई। बोरी में शीलबंद देशी प्लेन मदिरा के कुल 340 क्वाटर कीमती करीबन 34000 रुपए रखी पाई।