
सीहोर। जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता तथा दिव्यांगजन पोस्टल बैलेट से अपने घर पर ही मतदान कर देश के विकास और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बने। मतदान के बाद सभी प्रसन्न नजर आए और घर पर ही मतदान की सुविधा के लिए निर्वाचन
प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले में हुए मतदान में कुल 1415 बुजुर्गों तथा दिव्यांगजनों ने घर से मतदान किया। इसमें 1077 अस्सी वर्ष से अधिक आयु के तथा 338 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। बुधनी विधानसभा में 455, आष्टा में विधानसभा में 587, इछावर विधानसभा में 63 तथा सीहोर विधानसभा में 310 मतदाताओं ने घर पर मतदान किया।
चुनाव आयोग की दिया धन्यवाद-