Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : पर्यावरण संरक्षण के लिए जिलेभर में होगा गौवर्धन पूजा का कार्यक्रम

सांसद रमाकांत भार्गव की उपस्थिति में आगामी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में हुई बैठक

सीहोर। आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए शाहगंज में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिलेभर में किए जा रहे विकास कार्यों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में प्रदेश के साथ ही जिले में भी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलेभर में 26 अक्टूबर को गौवर्धन पूजा का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से किया जाएगा। पर्यावरण-संरक्षण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में अंकुर अभियान और पर्यावरण के लिए कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से सम्मिलित के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर से प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम जिलेभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन सात दिवसों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाडली लक्ष्मी उत्सव, खेलकूद, स्वच्छता पर केन्द्रित गतिविधियों सहित विविध रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने दो नवंबर को आयोजित होने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में जिले के 70 हजार परिवारों जोड़ने के निर्देश दिए है। यह कार्यक्रम सभी गांव और पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मेधावी विद्यार्थी योजना के विद्यार्थियों की सूची मोबाइल नंबर सहित तैयार रखने के निर्देश दिए, ताकि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विद्यार्थियों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जाने वाले संवाद के लिए सूची उपलब्ध कराई जा सके।
स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सीएम राइज स्कूलों का निरंतर भ्रमण कर स्कूलों में छात्रों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए नियमित रूप से रोजगार मेले आयोजित करने तथा रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कम्पनियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक के वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्वसहायता समूहों की महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक गवतविधियां संचालित करने के लिए अवसर उपलब्?ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियो के संचालन तथा पोषण आहार वितरण में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले में टीकाकरण की स्थ्िित की जानकारी लेते हुए शेष रहे लोगो को भी शीघ्र वैक्सीनेट करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रगतिरत जल जीवन मिशन के कार्यों तथा पूर्ण हो चुके कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पेयजल के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए ताकि लोगों को पेयजल से संबंधित किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्राकृतिक खेती से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए जैविक खेती के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कामकाज के दौरान आम जनता से अच्छा संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल सहित अनेक जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button