
सीहोर। आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए शाहगंज में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिलेभर में किए जा रहे विकास कार्यों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में प्रदेश के साथ ही जिले में भी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलेभर में 26 अक्टूबर को गौवर्धन पूजा का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से किया जाएगा। पर्यावरण-संरक्षण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में अंकुर अभियान और पर्यावरण के लिए कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से सम्मिलित के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर से प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम जिलेभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन सात दिवसों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाडली लक्ष्मी उत्सव, खेलकूद, स्वच्छता पर केन्द्रित गतिविधियों सहित विविध रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने दो नवंबर को आयोजित होने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में जिले के 70 हजार परिवारों जोड़ने के निर्देश दिए है। यह कार्यक्रम सभी गांव और पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मेधावी विद्यार्थी योजना के विद्यार्थियों की सूची मोबाइल नंबर सहित तैयार रखने के निर्देश दिए, ताकि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विद्यार्थियों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जाने वाले संवाद के लिए सूची उपलब्ध कराई जा सके।
स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए-