सीहोर : प्रांतीय शिक्षक संघ ने सौंपा अतिशेष के संबंध में ज्ञापन

सीहोर। प्रान्तीय शिक्षक संघ जिला सीहोर द्वारा अतिशेष प्रक्रिया रोकने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम से डिप्टी कलेक्टर सतीश राय को ज्ञापन सौंपा। सीहोर जिले में अतिशेष शिक्षकों में सीहोर ब्लॉक से 299, आष्टा ब्लॉक से 205, बुधनी ब्लॉक से 125, इछावर ब्लॉक से 105, नसरुल्लागंज ब्लॉक से 104 सहित कुल 1556 स्कूलों में 838 अतिशेष बताए जा रहे हैं। प्रांतीय शिक्षक संघ जिला द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि अतिशेष की कार्रवाई एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से होना है पर पोर्टल अभी अद्यतन नहीं है। विगत 6 माह से स्वैच्छिक स्थानांतरण के कारण अतिशेष की स्थिति निर्मित हुई है। डाटा अपडेट ना होने के कारण बच्चों के मान से पूर्व में पदस्थ शिक्षकों होने के बावजूद शिक्षकों का स्थानांतरण विद्यालय में कर दिया गया, जिससे अतिशेष की स्थिति उत्पन्न हुई है। इस कारण पूर्व से पदस्थ शिक्षकों का स्थानांतरण अनुचित एवं व्यवहारिक है। परीक्षा निकट होने के बावजूद अतिशेष प्रक्रिया प्रारंभ करना निश्चित रूप से शिक्षकों का मनोबल तोड़ता है। विज्ञान और संस्कृत के शिक्षकों को अतिशेष बताया जा रहा है, जबकि पदांकन के समय ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम 3 शिक्षक हैं तो वहां पर अतिशेष बताना उचित नहीं है। लंबे समय से रुकी पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की जाए उसके पश्चात ही अतिशेष की कार्यवाही हो। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से तत्काल अतिशेष की प्रक्रिया को रोकने की अपील की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रदीप नागिया, यशवन्त ठाकुर,जीवन सिंह ठाकुर, बद्री प्रसाद मालवीय, हेमंत मालवीय ,नरेश मेवाडा, राजेश तिवारी ,नरेश सवासिया,आलोक श्रीवास्तव, बी पी वर्मा, जय सिंह ठाकुर, अर्जुन मेवाड़ा, राजकुमार शर्मा ,मंजीत कसोटिया, प्रतीभा यादव,वीरेन्द्र परमार,कन्हैया लाल सोनी,देवेन्द्र साहू , बदरीप्रसाद वर्मा , प्रेम कौशल,जगदीश राय , कैलास यादव, सुबोध जायसवाल, राजेश सेन,जगदीश मालवीय, सतीश राठौर,नन्दलाला यादव,महफूज खान ,सुदर्शन शर्मा, मंजू वर्मा,कमल वर्मा,आशिष शर्मा,आशीष जोशी, प्रेमलता घोड़ेश्वर, शारदा सोनी, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे।