Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : नाले पर गंदगी और बदबू से जनता परेशान, आयोग ने मांगा कलेक्टर से जबाव

सीहोर। सीहोर जिले के सैकड़ाखेड़ी में नालों के चारों ओर कचरा इकट्ठा हो जाने एवं आसपास के लोगों द्वारा नाले पर मलबा डालने से गंदा पानी जमा हो गया है। इस गंदगी व बदबू से आमजन परेशान हैं। संकल्प वृद्धाश्रम के एक समाजसेवी ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीप सैकड़ाखेड़ी जोड़ पर वर्षों पुराने नाले पर आसपास के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और इस नाले पर मलबा डालने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है। आश्रम में बड़ी संख्या में वृद्धजन निवास करते हैं। गंदे पानी की बदबू से वृद्धजन बीमार हो रहे हैं एवं इसके अलावा आमजन भी परेशान हैं। मामले में मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर सीहोर से मामले की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button