सीहोर। जिले में अब मानसून और बिपरजॉय चक्रवती तूफान के प्रभाव के कारण बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है। जिले के सभी क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। कई गांवों में अंधेरा छाया रहा, वहीं नगर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में काफी देर बिजली गुल रही। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के आंकड़े बता रहे हैं कि मौसम विभाग अपनी भविष्यवाणी पर शत-प्रतिशत सही साबित होता दिख रहा है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। तेज बारिश होने के कारण नदी नालों में भी बहते पानी की धार तेज हो गई है, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर भी कई जगह अथवा सड़क किनारे गड्ढों में भी पानी जमा होने लगा है। बताया गया है कि जिले में हर स्थान पर बारिश हुई है, लेकिन सीहोर, इछावर और जावर तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में हुई कितनी बारिश-
– सीहोर – 84.0 एमएम
– श्यामपुर – 26.5 एमएम
– आष्टा – 92.0 एमएम
– जावर – 116.0 एमएम
– इछावर – 93.0 एमएम
– भैरूंदा – 59.0 एमएम
– बुधनी – 30.0 एमएम
– रेहटी – 67.4 एमएम