सीहोर : गणतंत्र दिवस की रहेगी धूम, झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र
सीहोर जिला मुख्यालय के परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर प्रवीण सिंह करेंगे ध्वजारोहण
सीहोर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और पूर्ण गरिमामय रूप से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह में कलेक्टर प्रवीण सिंह ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा फास्ट मार्च एवं देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा और अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
मुख्य समारोह के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम-
गणतंत्र दिवस पर समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रवीण सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात राष्ट्रगान होगा। 9.5 बजे मुख्य अतिथि सलामी तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात 9.15 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। 9.30 बजे मुख्य अतिथि रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़ेंगे। 9.35 बजे हर्ष फायर एवं राष्ट्रगान धुन। 9.40 बजे परेड द्वारा मार्चपास्ट निकाला जाएगा। 9.50 मुख्य अतिथि द्वारा प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया जाएगा। 10 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति-
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें अनेक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गानों पर सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह में सेंट ऐंस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया जाएगा। इसी प्रकार आईइएस स्कूल द्वारा समूह नृत्य, लुर्द माता स्कूल के दल द्वारा समूह नृत्य, शासकीय सीएम राइज मनुबेन उमावि द्वारा समूह नृत्य, सरस्वती कत्थक कला केंद्र द्वारा समूह नृत्य, आॅक्सफोर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा समूह नृत्य तथा सेंटमैरी रेसिडेंशियल स्कूल द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
यह होंगे परेड प्लाटून-
समारोह में सम्पूर्ण प्लॉटून का नेतृत्व जिला पुलिस बल से परेड कमाण्डर सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ तथा टू आई सी उप निरीक्षक लोकेश सोलंकी करेंगे। परेड में विशेष सशस्त्र बल का प्लाटून जिला पुलिस बल पुरुष एवं जिला पुलिस बल महिला के प्लाटून, होमगार्ड सीहोर, एनसीसी सीनियर, एनसीसी गर्ल्स सीनियर, एनसीसी सीनियर, एनसीसी नेवल, एनसीसी बालक, एनसीसी बालिका, एनसीसी बालिका, गाइड, स्काउट गाइड तथा शौर्य दल के प्लाटून शामिल होंगे। समारोह में आॅक्सफोर्ड स्कूल तथा नूतन बाल विद्या मंदिर का बैंड दल शामिल होगा।
विभागों द्वारा निकाली जाएंगी झांकियां-
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में शासकीय योजनाओं की थीम पर अनेक विभागों द्वारा झांकिया निकाली जाएंगी। समारोह में किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अनेक विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा।