सीहोर: जिपं सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, कांग्रेस के सदस्यों ने कहा- कार्य ही नहीं हुए तो कैसी समीक्षा…

सामान्य सभा की बैठक में फिर उठा बजट का मुद्दा, अध्यक्ष-सीईओ बोले इस बार मिलेगा

सीहोर। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, जिला सहकारी संस्थाएं तथा वन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने कहा कि उनको अपने क्षेत्रों में काम करने के लिए बजट ही नहीं दिया गया। कोई विकास कार्य ही नहीं हुए तोे फिर कैसे होगी विकास कार्यों की समीक्षा। इस दौरान कांग्रेस सदस्यों ने बजट का मुद्दा उठाया और कहा कि उनके साथ लगातार दुव्यर्वहार किया जा रहा है। उन्हें बजट नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में वे कैसे अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराएं। इस दौरान कांग्रेस समर्थित सदस्योें ने विकास कार्योें के प्रस्ताव तो पेश किए, लेकिन इस बार भी उन्हें बजट का आश्वासन दिया गया है। बैठक में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई सहित जिला पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।
सड़क, नाली सहित कई अन्य विकास कार्यों के सौैंपे प्रस्ताव-
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में कांग्रेस सदस्यों ने उनके क्षेत्रों में सड़क, नाली सहित कई अन्य विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव सौंपे हैं। जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत ने बजट नहीं मिलने की बात पुरजोर तरीके से उठाई। उन्होंने इस दौरान अपने क्षेत्र में विकास कार्यों कोे लेकर बजट की मांग भी दोहराई। कांग्रेस सदस्य बिजेंद्र उइके ने भी करीब 700 पेजों के प्रस्तावोें की फाइल जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर एवं सीईओे आशीष तिवारी को सौंपी है। इसी तरह शशांक सक्सेना, कमलेश पटेेल सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनेे-अपने क्षेेत्रों में विकास कार्योें कोे लेकर प्रस्ताव दिए हैं। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर एवं सीईओे आशीष तिवारी ने कांग्रेस सदस्यों कोे आश्वास्त किया है कि उन्हें भी बजट दिया जाएगा। हालांकि कांग्रेस सदस्यों का कहना है कि उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, बजट तोे वे भाजपा सदस्योें कोे ही दे रहे हैैं।
सभी को मिल-जुलकर काम करना होगा-
बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि आमजन तक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए हम सभी को समन्वित रूप से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास और निर्माण के कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने जिला पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सदस्यों ने अनेक मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट किया और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग –
महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई है मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत जिले में योजना प्रारंभ होने से आज तक 68954 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसी तरह लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत योजना प्रारंभ होने से अभी तक 84136 लाडली बेटियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत संभल 2.0 के तहत 36730 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। योजना प्रारंभ होने से अभी तक कुल 375246 श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत 10518 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। मृत्यु उपरांत अंत्येष्टि सहायता के रूप में 3922 श्रमिक परिवारों को एक करोड़ 96 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। इसी तरह 2476 श्रमिकों के परिजनों अनुग्रह राशि के रूप में 57 करोड़ 8 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं।