सीहोर : जनपद पंचायत सीईओ अमित व्यास की तानाशाही को लेकर सरपंचों ने किया जंगी प्रदर्शन
जिला पंचायत के गेट पर धरना देकर सीईओ आशीष तिवारी को सौंपा ज्ञापन
सीहोर। सरपंच एकता कल्याण संघ मध्यप्रदेश की जिला इकाई के अनेक सरपंचों ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के गेट पर पहुंचकर जनपद पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित व्यास पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को संबोधित एक ज्ञापन पत्र सीईओ आशीष तिवारी को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि तत्काल जनपद सीईओ पर कार्रवाई नहीं की तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस संबंध में सरपंच एकता कल्याण संघ मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष ऐलम सिंह दांगी ने बताया कि सीहोर जनपद पंचायत में इन दिनों सीईओ नहीं होने के कारण इसका अतिरिक्त प्रभार आष्टा जनपद के सीईओ अमित व्यास को दिया गया है। इनके तानाशाही व्यवहार के कारण आष्टा के अलावा सीहोर के सरपंच सहित सचिव आदि भी पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि हर काम में कमीशन की मांग करते हैं। उनके द्वारा सरपंच एवं महिला सरपंच के परिवार के व्यक्तियों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। पूर्व में भी इन्होंने अभद्रता की थी। इसी तरह करंजखेड़ा महिला सरपंच के पति काम को लेकर जनपद सीईओ से मिलने उनके आॅफिस में गए तो उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर धक्का-मुक्की कर आॅफिस से बाहर निकाल दिया। जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत कर्मचारियों, सचिव, रोजगार सहायक के साथ जनपद सीईओ अमित व्यास द्वारा बार-बार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इसलिए अमित व्यास को जनपद पंचायत सीहोर से तत्काल हटाने का कष्ट करें और यदि इनको नहीं हटाया जाता है तो सभी सरपंच मजबूर होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से भेंट करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले में इस तरह के तानाशाही अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सीहोर ब्लाक के अध्यक्ष नीरज परमार सहित बड़ी संख्या में सरपंच मौजूद थे।