सीहोर। सरपंच एकता कल्याण संघ मध्यप्रदेश की जिला इकाई के अनेक सरपंचों ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के गेट पर पहुंचकर जनपद पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित व्यास पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को संबोधित एक ज्ञापन पत्र सीईओ आशीष तिवारी को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि तत्काल जनपद सीईओ पर कार्रवाई नहीं की तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा।