Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: अवैध शराब पर शिकंजा, चैकिंग में पकड़ा रही बड़ी खेप

सीहोर जिला पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में सैकड़ो लीटर पकड़ाई अवैध शराब

सीहोर। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस द्वारा अभियान शुरू किए गए हैं। सीहोर में भी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के अलग-अलग थानोें की पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान जहां गाड़ियों की चैकिंग में पुलिस कोे अवैध शराब पकड़ में आ रही है तो वहीं अलग-अलग ठिकानोें पर भी पुलिस कार्रवाई में अवैध शराब जप्त की गई है। अब विधानसभा चुनाव तक पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

थाना अहमदपुर पुलिस ने पकड़ी अवैध कच्ची महुआ शराब-
थाना अहमदपुर पुलिस ने एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में गत दिवस ग्राम गवा से आरोपी निर्मल उर्फ नीरज सेन के कब्जे से 110 लीटर कच्ची शराब महुआ जप्त कर 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी निर्मल उर्फ नीरज ने बताया कि ग्राम नईदिल्ली थाना नरसिंहगण जिला राजगढ़ का सन्नी कंजर अवैध शराब बेचने के लिए देकर जाता था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। अहमदपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गवा में एक व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची शराब महुआ वासिया वाले रोड के किनारे बनी टापरी में रखकर बेच रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी विक्रम आदर्श के नेतृत्व में दो टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोेपी को पकड़ा और शराब भी जप्त की।

पुलिस थाना इछावर ने पकड़ी 205 लीटर अवैध शराब-
थाना इछावर पुलिस द्वारा एसडीओपी भैंरूदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कुल 9 प्रकरण बनाकर करीब 205 लीटर शराब अलग-अलग स्थान से जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना इछावर में प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की गई है। इधर 6 प्रकरणों में 6 व्यक्तियों को परिशांति कायम रखने के लिए बाउंड ओवर कराने हेतु प्रकरण कार्यपालन दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।

बुधनी-भैरूंदा पुलिस ने भी पकड़ी अवैध शराब-
थाना बुधनी पुलिस ने एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कुल 3 प्रकरण बनाकर करीब 55 लीटर शराब जप्त कर लगभग 450 लीटर महुआ लहान नष्ट किया है। इधर भैरूंदा पुलिस टीम ने एसडीओेपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के कुल 6 प्रकरण बनाकर करीब 50 लीटर अंग्रेजी शराब, वियर, देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना भैंरुदा पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की है। इस दौरान आरोपियों में राजेंद्र पिता रामाधार जायसवाल ग्राम पाचोर, रामदेन पिता घासीराम कलार ग्राम रिठवाद, शिवनारायण पिता मूलचंद हरिजन ग्राम हाथीघाट, बसंत कीर पिता हरणाम कीर ग्राम डिमावर, राजा पिता सेवाराम जायसवाल ग्राम चिदगांव काँछी और श्यामलाल पिता चौनसिंह कुशवाह ग्राम चिदगाव काँछी को भी पकड़ा गया है।

पार्वती पुलिस ने भी की कार्रवाई-
थाना पार्वती पुलिस ने एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पार्वती शैलेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में अवैध गतिविधि करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की है। थाना पार्वती पुलिस द्वारा कुल 7 लोगों पर अवैध शराब रखे जाने पर कार्रवाई करते हुए करीबन 50 लीटर अवैध शराब जप्त की है। 7 गिरफ्तारी वारंटियों के वारंट भी तामिल कर न्यायालय में पेश किए गए हैं। इसी तरह निरंतर अपराध में शामिल 2 अनावेदकों पर 110 जाफौ के तहत कार्यवाही की गई है तथा 7 प्रकरण में 9 अनावेदको के विरूद्ध 107,116(3) जाफौ के तहत प्रतिहंधात्मक कार्यवाही की गई है।

थाना जावर ने जप्त की 45 लीटर अवैध कच्ची शराब-
थाना जावर पुलिस ने एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जावर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 45 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की एवं करीब 130 लीटर लाहन नष्ट किया गया। गत दिवस थाना प्रभारी जावर, थाना प्रभारी पार्वती, थाना प्रभारी आष्टा, थाना प्रभारी सिद्दीकगंज की चार अलग-अलग टीम बनाकर मोगियापुरा जावर में तीन जगह दबिश दी गई। यहां करीबन 130 लीटर लाहन नष्ट कर व शराब निकालने के उपकरण एवं आरोपी करण सिंह उर्फ कन्हैयालाल पिता हिम्मत सिंह मोगिया उम्र 60 साल निवासी मोगियापुरा जावर, हरिसिंह भाटी पिता अंतर सिंह भाटी उम्र 25 साल मोगिया निवासी वार्ड क्र 8 मोगियापुरा जावर, किशोर मोगिया पिता सजन सिंह मोगिया उम्र 40 साल निवासी मोगियापुरा से अलग-अलग 15-15 लीटर हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब किमती करीबन 4500 रूपए जप्त की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button