सीहोर। सीहोर: निकली भव्य कावड़ यात्रा, हेलीकाप्टर से हुई फूलोें की वर्षा, हर तरफ हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज
- रास्तेभर होती रही कावड़ियोें पर पुष्प वर्षा, 11 किमी तक 300 से अधिक स्थानों पर हुआ स्वागत-सत्कार
सीहोर। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर इस वर्ष भी सीहोर की जीवनदायिनी सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। इस दौरान सीहोर नगर में हर तरफ हर-हर महादेव और बम-बम भोेले की गूंज सुनाई दी। कावड़ यात्रा पर हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा की गई है। इस दौरान नजारा कुछ अलग ही नजर आया। पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान एवं उनके मार्गदर्शन में निकली भव्य कावड़ का रास्तेेभर 300 से अधिक स्थानों पर स्वागत-सत्कार हुआ तो वहीं कावड़ यात्रा पर फूलों की वर्षा भी होेती रही। इससे पहले सीवन नदी पर पंडित प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में हजारोें कावड़ियों नेे पूजा-पाठ की और नदी से जल भरकर कावड़ यात्रा की शुरूआत हुई। कावड़ यात्रा कोे लेकर विठलेश सेवा समिति द्वारा कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। इस दौरान नगर की कई सामाजिक समितियोें सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल रखा।
11 किलोमीटर डीजे, ढोल के साथ निकली यात्रा-
कावड़ यात्रा 11 किलोेमीटर तक निकाली गई। इस दौरान 300 से अधिक स्थानों पर कावड़ यात्रा की भव्य अगवानी की गई। कावड़ यात्रा कोे लेकर भव्य तैयारियां भी की गई थीं। यात्रा में शामिल होेने के लिए दो-तीन दिन पहले से ही कुबेरेश्वर धाम पर कावड़ियों का जमावड़ा भी लगने लगा था। दूर-दूर से कावड़ लेकर यात्री यहां पहुंचे। इसके बाद सभी कावड़ यात्रा में शामिल हुए। कावड़ यात्रा में डीजे, ढोल, बग्गी, घोड़े भी शामिल रहे। इस दौरान कावड़ यात्रियों पर हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान नजारा देखने ही लायक था। हर कोई इस नजारोें को अपने मोेबाइल के कैमरोें में कैद करनेे में जुट गया तोे वहीं हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पूरा वातावरण शिवमय हो गया।
जीवनदायिनी मां सीवन नदी का उत्थान जरूरी: पंडित प्रदीप मिश्रा-
कावड़ यात्रा के अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कावड़ यात्रा का उद्देश्य जहां सीहोर नगर की जीवनदायिनी मां सीवन नदी का उत्थान है तोे वहीं पवित्र मास सावन में अमावस्या पर कावड़ से भगवान शिव पर जल चढ़ाने का महत्व भी है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि 16 अगस्त को अद्भुत संयोग पर निकली कावड़ यात्रा भक्ति का सैलाब है। अधिक मास की अमावस्या और सावन का जो मिलन हुआ है। यह काफी दिव्य योग है। उन्होंने कहा कि सभी भक्त कम से कम एक लौटा जल अपने-अपने गांव, अपने-अपने शहर, अपने-अपने घरोें में स्थित शिवलिंग पर जरूर चढ़ाए। उन्होंने कहा कि जो भी भक्त श्रद्धाभाव से भगवान भोलेनाथ शिव बाबा की पूजा-अर्चना करतेे हैं, जल चढ़ातेे हैैं उन पर बाबा अवश्य कृपा करतेे हैैं।
सभी ने की अपने-अपने स्तर पर तैयारियां-
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि यात्रा को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार क्षेत्रवासी और सभी समाजजन अपने-अपने स्तर से लगे रहे। कावड़ यात्रा में अनेक साधु-संत, जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा के आयोजन को लेकर पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला सहित समिति के लोग कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में लगे रहे।
कावड़ यात्रियों की सेवा का सीहोरवासियों को मिला अवसर-
अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. मिश्रा द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा में देशभर से आए हुए लाखों कावड़ यात्रियों के सीहोर आगमन पर जगह-जगह स्वागत-सत्कार हुआ। सीहोर की जीवनदायिनी सीवन नदी में से जल भरकर कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गोें से होते हुए कुबेरेश्वर धाम के लिए निकली। इस दौरान नगर में जगह-जगह स्वागत मंच एवं स्वागत द्वार लगाए गए थे। स्वागत मंचों से कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक सुदेश राय, समाजसेवी अखिलेश राय, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित ब्राह्म्ण समाज, राठौर समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत मंच से कावड़ यात्रा पर फूलों की वर्षा की गई। पंडित महेश दुबे मित्र मंडली ने भी फूलमाला से स्वागत किया। पं. महेश दुबे ने बताया कि पं. प्रदीप मिश्रा ने सिद्धपुर सीहोर को अंतरराष्ट्रीय ख्याती दिलाई है। इस दौरान प्रवीण तिवारी सहित अन्य लोग मौैजूद रहे।
कलेक्टर-एसपी ने सीवन नदी घाट का किया निरीक्षण-
कावड़ यात्रा से पहले कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने एक दिन पहले 15 अगस्त पर सीवन नदी पहुंचकर घाट का निरीक्षण किया। सीवन नदी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वहां पहुंचकर व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने घाट पर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
भारी वाहनों का मार्ग किया गया डायवर्ट-
सीहोर नगर से कुबेरेश्वर धाम काबड़ यात्रा निकाली गई। इस काबड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भोपाल-इंदौैर स्टेट हाइवे से गुजरने वाले भारी वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया। सभी भारी वाहनों का मार्ग 16 अगस्त सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए डायवर्ट किया गया है। भोपाल से इंदौर, जाने वाले भारी वाहन भोपाल-ब्यावरा हाइवे तथा इंदौर से भोपाल, जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा-भोपाल हाईवे या अन्य मार्ग से निकाले गए।
भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा, अमीता अरोरा हुए कावड़ यात्रा में शामिल
सीहोर नगर से कुबेरेश्वर धाम तक निकली भव्य कावड़ यात्रा में भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सीवन में पूजा-पाठ के बाद कावड़ भरी औैर यात्रा में भी पैदल चले। इस दौरान कावड़ यात्रा मेें भजनों पर उन्होेंने डांस भी किया और रास्तेभर बम-बम भोले, हर-हर महादेव के नारे लगातेे रहे। कावड़ यात्रा के दौरान वे पूरी तरह शिवभक्ति में लीन रहे। कावड़ यात्रा को लेकर भाजपा नेता श्री अरोरा ने कहा कि सीहोर नगर में गत दो वर्षों से लगातार कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। येे कावड़ यात्रा सीहोर जिले मेें ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर एवं देशभर में पहचान बना चुकी है। कावड़ यात्रा में शामिल होेने के लिए लाखोें की संख्या में शिवभक्त सीहोेर पहुंचे हैं। उन्होेंने कहा कि सीहोेरवासियों के लिए यह गर्व का विषय है कि उनके नगर में इस तरह के धार्मिक एवं भव्य आयोजन हो रहे हैं। इन आयोजनोें का होेना भी जरूरी है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां सनातन धर्म के मार्ग पर चलकर सनाधन धर्म की रक्षा करेें और संस्कारवार बनें। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा भव्य कावड़ यात्रा के आह्वान पर सीहोरवासियोें सहित सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सहयोग किया। इसके लिए सभी नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों का हार्दिक आभार और धन्यवाद है। इसी तरह सब धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर सनातन धर्म की रक्षा करते रहें।