
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जारी अल्फा प्रोटिन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन शहर के उभरते तेज गेंंदबाज हेमंत चौरसिया की घातक गेंदबाजी की बदौलत सीहोर सीनियर ने यंग स्टार को एक तरफा मुकाबले में छह विकेट से हराया। इस मैच में हेमंत ने चार ओवर में मात्र 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
शनिवार को यंग स्टार टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, निर्धारित 20 ओवर के इस मैच में नौ विकेट खोकर यंग स्टार ने 119 रन का स्कोर खड़ा किया था, इसमें संजय पेशवानी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद पर 39 रन के अलावा आजाद ने 18 रन, जितेन्द्र 17 रन और नदीम ने 12 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। वहीं सीहोर सीनियर की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए हेमंत चौरसिया ने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट, सुनील ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट और विरेन्द्र ने तीन ओवर में 17 रन देकर एक विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर सीनियर ने 15.1 ओवर में विजय लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल किया। इसमें आशीष ने मात्र 27 गेंद पर विस्फोटक 41 रन, पंकज ने 30 गेंद पर 38 रन, सुनील ने 14 गेंद पर 14 रन की पारी के अलावा रोहित ने मात्र नौ गेंद पर 13 रन बनाए। इस प्रकार सीहोर सीनियर ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सुबह पहला मैच सुबह साढ़े नौ बजे भोपाल की दिग्गज टीम एनसीसीसी बी और फेथ क्लब अकादमी के मध्य खेली जाएगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विठलेश सेवा समिति की ओर से समीर शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहेंगे जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। गौरतलब है कि शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी अल्फा प्रोटिन प्रतियोगिता में एक दर्जन टीमों को शामिल किया गया है। अभी प्रथम चरण में लीग मैच जारी है। आगामी दिनों प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।