सीहोर : रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान फिर बनेगी गंभीर स्थिति, क्योंकि ट्रेनों हुई रद्द, स्टापेज भी नहीं
16 से 22 फरवरी तक चलेगा रुद्राक्ष महोत्सव
सीहोर। सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान फिर गंभीर स्थिति बन सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि तीसरी रेलवे लाइन का काम चल रहा है तो वहीं सीहोर से निकलने वाली कई गाड़ियों का अभी तक यहां पर स्टापेज नहीं किया गया है। ऐसे में यहां आने वाले लोग ट्रेनों की बजाए अपने संसाधनों से आएंगे। इसके लिए 100 एकड़ की पार्किंग भी कम पड़ सकती है।
सीहोर के समीपस्थ कुबेरेश्वर धाम पर 16 से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण का श्रवण भी कराया जाएगा। इस आयोजन में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु-भक्त पहुंचेंगे। इसके लिए मंदिर के पास 100 एकड़ जमीन में गाड़ियों की पार्किंग बनाई गई है तो वहीं अन्य व्यवस्थाएं भी जुटाई गर्इं हैं।
लगातार की जा रही है मांग, लेकिन नहीं रुक रहीं टेनें-
एक तरफ तो कोरोना काल के बाद से सीहोर से निकलने वाली ज्यादातर ट्रेनों का स्टापेज खत्म कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ तीसरी रेलवे लाइन का काम चल रहा है। ऐसे में रेलवे द्वारा कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। इसके कारण यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु-भक्तों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। इससे जहां भक्त परेशान होंगे तो वहीं यहां आने वाले लोग अपने संसाधन लेकर यहां पर आएंगे। ऐसे में 100 एकड़ की पार्किंग भी यहां पर छोटी पड़ सकती है।