सीहोर: एसपी ने की गुमशुदा एवं आरोपी की तलाश के लिए ईनाम की घोषणा

सीहोर। जिले में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए जहां लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है तो वहीं गुमशुदा नाबालिगों सहित अन्य लोगों के लिए भी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर उन्हें बरामद किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा गुमशुदा एवं आरोपियों की तलाश के लिए ईनाम की घोषणाएं भी की जा रही हैं। इसी कड़ी में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने थाना बुधनी जिला सीहोर में दर्ज गुमशुदा की तलाश एवं सूचना देने अथवा दस्तयाबी कराने में मदद करने वाले के लिए पांच हजार रूपए नगद ईनाम देने की घोषणा की है। थाना बुधनी में दर्ज गुम इंसान क्रमांक 13/2020 में गुमशुदा उमाबाई 25 साल निवासी उचेहरा जिला सतना की पतारसी एवं सूचना देने में मदद करने वाले के लिए पांच हजार का ईनाम घोषित किया है। इधर एसपी द्वारा थाना कोतवाली जिला सीहोर में दर्ज अपराध में अपहृता बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा आरोपी की गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए एक हजार रूपए नगद ईनाम देने की घोषणा की है। थाना कोतवाली जिला सीहोर में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 106/2025 अंर्तगत धारा 137(2) बीएनएस में अपहृता बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए यह घोषणा की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Exit mobile version