सीहोर: एसपी ने किया थानों का आकस्मिक निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
- पुलिस की सक्रियता से परिजनों के पास पहुंचा 12 वर्षीय बालक
Sumit Sharma
सीहोर। जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शुक्ला इस समय सख्ती के साथ में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जुटे हुए हैं। यही कारण है कि वे जहां थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं तो वहीं पुलिस टीम को सक्रिय करने के साथ उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सीहोर के देहात थानों का आकस्मिक निरीक्षण करके वहां की स्थितियों को देखा। निरीक्षण के दौरान एसपी ने रजिस्टर, रोजनामचे देखे तो वहीं कैदियों की बैरक भी देखी। उन्होंने थानों की बेसिक व्यवस्थाओं के साथ ही लंबित अपराधों, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी देखा। एसपी श्री शुक्ला ने सीहोर जिले के श्यामपुर, दोराहा एवं अहमदपुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां थानों में कमियां नजर आई तो उन्होंने उसको लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही बेहतर कार्यों को लेकर थाना प्रभारियों के काम की भी सराहना की।
पुलिस की सक्रियता से घर पहुंचा नाबालिग बालक-
सीहोर के थाना दोराहा क्षेत्र में गत दिवस एक 12 वर्षीय बालक अपने परिजनों से दूर हो गया। वह अपने घर का रास्ता भटक गया। इसी दौरान पुलिस की सक्रियता काम आई और एक बालक अपने परिजनों के पास पहुंच सका। दरअसल राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गत रात्रि करीब 10.40 बजे बालक के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल दोराहा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक बसंत मीणा, पायलेट निर्मल कुशवाह ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की। बालक द्वारा अपना नाम विनोद नाथ पिता प्रेमनाथ निवासी इमलिया भोज गांव का होना बताया। वह अपने मामा के गांव सेमरादांगी जा रहा था और रात्रि होने के कारण रास्ता भटक गया। डायल-112/100 जवान बालक को अपने साथ लेकर एफ़आरवी वाहन से सेमरादांगी पहुंचे एवं सत्यापन उपरांत बालक को उसके मामाजी के सुपुर्द किया। बालक को घर लाकर सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।
पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन, फिंगर प्रिंट के संबंध में दिया प्रशिक्षण-
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार थाना स्तर पर पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन प्रकरण के निराकरण हेतु नियुक्त प्रधान आरक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी श्री शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुए उपस्थित प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों को पासपोर्ट, आईवीएफआरटी (विदेशी नागरिक), चरित्र सत्यापन प्रकरण, फिंगर प्रिंट तथा सायबर अपराध एवं विवेचना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर एएसपी गीतेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, निरीक्षक डीएसबी कमल सिंह मंडलोई, उप निरीक्षक पुरुषोत्तम दांगी एवं प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे सहित प्रशिक्षण में शामिल हुए 45 प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक उपस्थित रहे।