सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सीहोर जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ में वर्चुअल बैठक की। इस दौरान थानों में दर्ज अपराधों की स्थितियों, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण सहित अन्य गतिविधियों को लेकर चर्चा की। बैठक में एएसपी गीतेश गर्ग ने अपराध, चालान, मर्ग, खात्मा, खारजी के लंबित रहने के संबंध में अवगत कराया। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बैठक के दौरान त्रिवर्षीय अपराध की तुलनात्मक समीक्षा, संपत्ति संबंधी अपराधोें में बरामदगी करने, लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण, आईसीजेएस पर सभी का रिकार्ड सर्च किया जाकर रैकिंग में सुधार करने, संमंस/वारंट की तामीली सुचारू रूप से करने, जमानती निरस्तीकरण के संबध में आदतन अपराधियों के रिकार्ड चेक कर एक जैसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने, थानों में संधारित होने वाले रजिस्टर जैसे बीसीएनबी, हिस्ट्रीशीट, निगरानी, जरायम इत्यादि को अपडेट करने, गुम इंसान की पतारसी के संबंध में चलाए जा विशेष अभियान में अधिक से अधिक पतारसी करने, अपराध, चालान, मर्ग का नियमित रूप से निराकरण करने, खात्मा, खारजी के निराकरण हेतु न्यायालय से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक निराकरण करने, यातायात नियमों जैसे- शराब पीकर वाहन चलाने, मोडिफाइट सायलेंशर, वाहनों पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे जाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करने सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की एवं जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में एएसपी गीतेश गर्ग सहित अनुभाग प्रभारीगण, थाना प्रभारी, यातायात, अजाक, महिला सुरक्षा, जिला विशेष शाखा के अधिकारीगण शामिल रहे।