सीहोर एसपी ने गुम मोबाइल वास्तविक धारकों को लौटाए, चेहरों पर आई खुशियां
- 165 गुम हुए स्मार्टफोन तकनीकी सहायता से खोजकर सौंपे, वर्ष 2025 में अब तक कुल 70 लाख के गुम मोबाइल खोजे

सीहोर। सीहोर में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने गुम मोबाइल उनके वास्तविक धारकों को लौटाए। अपने गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खशियां भी देखने को मिली और सभी ने पुलिस अधीक्षक सहित साइबर टीम एवं सीहोर पुलिस को धन्यवाद भी दिया। इस दौरान करीब 165 लोगों के गुम हुए मोबाइल उन्हें सौंपे गए। सीहोर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अब तक करीब 70 लाख रूपए के गुम हुए मोबाइल खोजकर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया है। यहां बता दें कि सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत के मार्गदर्शन एवं साइबर सेल प्रभारी सुशील कुमार साल्वे के नेतृत्व में पुलिस एवं साइबर टीम ने गुम हुए मोबाइल फोनों को खोजने के लिए अभियान चलाया था। इस दौरान तकनीकी सहायता से गुम हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके वास्तविक धारकों को लौटाए गए हैं। गुम हुए मोबाइल फोनों की सीहोर जिले के सभी थानों में शिकायतें दर्ज कराई गईं थीं। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी सुनीता रावत ने उनके वैध मालिकों को विधिवत रूप से उनके गुम हुए मोबाइल सुपुर्द किए गए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में इसके पूर्व 301 मोबाइल फोन कुल कीमत 45 लाख रुपए के खोजकर वैध मोबाइल धारकों को वापस किए जा चुके हैं। अभी तक कुल 466 गुम मोबाइल कीमत करीब 70 लाख के गुम मोबाइल लौटाए जा चुके हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। सभी ने मोबाइल प्राप्त कर जिला पुलिस एवं सायबर सेल का आभार व्यक्त किया और सराहना की।
साइबर ठगों से रहे सतर्क –
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित नागरिकों को सायबर अपराधों से सतर्क रहने, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, प्राइवेसी की सुरक्षा, मोबाइल गुम होने पर सिम तत्काल बंद कराना, डिजिटल अरेस्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया। साथ ही सलाह दी कि कोई भी गोपनीय सामग्री, फोटो या वीडियो अज्ञात व्यक्तियों से साझा न करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर ठगों से हमेशा सतर्क रहें, ताकि आप ठगी का शिकार न हों। यदि कोई सायबर अपराध या संदेहजनक घटना सामने आती है, तो इसके लिए पुलिस को सूचना दें। इस दौरान सायबर सेल सीहोर को मोबाइल नंबर 7049128208, राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी जानकारी दी गई। इस दौरान सायबर सेल के प्रभारी सुशील कुमार साल्वे, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह राजपूत, अभिषेक चौहान, तरुण राठौर एवं अर्पित गुप्ता उपस्थित रहे।