Sehore Sport News : राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में जीते सोना-चाँदी

सीहोर। गत दिनों राजपुर बढ़वानी में आयोजित हुई 62 वी ओपन राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे सीहोर जिले के 4 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर एक गोल्ड तीन सिल्वर मेडल जीते। प्रतियोगिता में विकास परमार ने 70 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता, यश डेविड ने 75 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता, दीपक राठौर को 55 किग्रा वग में सिल्वर मेडल जीता इसी के साथ ही दीपक राठौर मेन फिजिक में भी सिलवर मेडल जीता । मास्टर बॉडी बिल्डिंग में अभिमन्यु बैरागी ने 60 किग्राम वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया। इस टीम के कोच जुबेर कुरेशी अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर थे। इन खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर सीहोर जिला बॉडीबिल्डिंग संरक्षक अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, सचिव गणेश चौरसिया, कुशल राय, जिला खेल अधिकारी अर्विन्द एलियजर, अतउल्लाह खान, आलोक शर्मा खेल अधिकारी, रविन्द्र सिंह चौहान, मुकेश राठौर, दीपक शर्मा, जॉली कुरियन, के.पी. विश्वकर्मा, विष्णु प्रजापति, विक्की मूलचंदानी, राजू कौशल, हरीश तोलानी, रिंकू जायसवाल, दिनेश दांगी, हिमांशु राय, राकेश यादव, अमित जोशी, कपिल चौरसिया, जीवन मेवाड़ा, शैलेंद्र चौहान, अमित जोशी सहित अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाये दी ।
अंडर-18 की पीपीसीए ने सेंट माइकल को छह विकेट से हराया
सीहोर। राजधानी भोपाल में फेथ क्लब और बीडीसीए के तत्वाधान में खेली जा रही अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर के बीएसआई मैदान की पीपीसीए अकादमी की टीम ने सेंट माइकल को छह विकेट से हराया। अब उसका मुकाबला आगामी 15 नवंबर को एलबीएस की टीम से होगा। इस संबंध में पीपीसीए अकादमी के कोच अतुल त्रिवेदी और चेतन मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में जारी क्रिकेट प्रतियोगिता में अकादमी की टीम ने सेंट माइकल को छह विकेट से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट माइकल ने दस विकेट खोकर 239 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं पीपीसीए अकादमी की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए मानस ने चार विकेट, रेहान, कृष्णा और राजा ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए अकादमी की ओर से सबसे अधिक रन राज राय 63 रन, विकास सास्तया ने 57 रन, राज कुशवाहा 25 रन और प्रखर सेन ने 25 रन बनाए थे।