Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: आरएसएस कार्यालय पर पथराव, पुलिस जांच में जुटी, इधर रेहटी में संघ का शिविर संपन्न

सीहोर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीहोर स्थित जिला मुख्यालय पर हुए पथराव की घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को संदेह के आधार पर उठाया है एवं पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, मामला जांच में है। यहां बता दें कि बीती रात करीब 12 बजे सीहोर स्थित संघ कार्यालय पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया था। उस समय संघ के स्वयंसेवक मनीष अग्रवाल, अजय यादव, राहुल शर्मा और सचिन कार्यालय में मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले हैं। इसमें दो लोगों की तस्वीरें भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है। इधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड रेहटी का तीन दिवसीय शिविर उत्तम स्वामी धाम आश्रम सलकनपुर में आयोजित किया गया। इसका समापन रविवार को हो गया। शिविर में रेहटी तहसील के करीब 104 गांवों से नए एवं पुराने स्वयंसेवक एकत्रित हुए।
सीहोर नगर में सीवन नदी के पास स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय है। यहां पर बीती रात करीब 12 बजे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कार्यालय के बाहर एमसीबी विद्युत उपकरणों से छेड़छाड़ की गई और संघ कार्यालय पर पथराव किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इसके बाद रविवार को सुबह थाना कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची भी संघ कार्यालय पहुंचे और वहा संघ के स्वयंसेवकों से चर्चा की है साथ ही मौके का निरीक्षण भी किया है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि संघ कार्यालय पर पथराव की घटना कल रात में हुई है। वह स्वयं भी संघ कार्यालय पहुंचे और घटना की निंदा की है। उन्होंने पथराव करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है। इस संबंध में कोतवाली टीआई विकास खींची ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है। पुलिस मामले में नियम अनुसार कार्रवाई कर रही है।
1990 में हुआ था पंजीयन-
सीहोर में सीवन नदी के पास स्थित संघ कार्यालय पहले धर्मशाला के रूप में बनाया गया था। यह स्थान रामजीराम महाराज ने बनवाया था। उन्होंने इसे धर्मशाला के रूप में बनवाया था। इसमें बाहर से आने वाले लोगों के लिए रूकने की व्यवस्था थी। लंबे समय तक यह व्यवस्था चलती रही। इसके बाद रामजीराम महाराज के ब्रम्हलीन होने के बाद उनकी पत्नी की अगुवाई में वर्ष 1989 में रामजीराम महाराज स्मृति न्यास के नाम से एक ट्रस्ट बनाया गया और वर्ष 1990 में इसका पंजीयन कराया गया। इसके बाद इसे संघ को सौंप दिया गया। तब से लेकर अब तक इसमें संघ कार्यालय का संचालन किया जा रहा है।
जिला भाजपा ने की सख्त कार्रवाई की मांग-
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीहोर जिला कार्यालय पर हुए पथराव की घटना की जिला भाजपा ने कड़ी निंदा करते हुए सीहोर पुलिस से मांग की है कि संघ कार्यालय पर पथराव करने वाले तत्वों को अविलम्ब खोजकर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर से मांग की है की संघ कार्यालय पर पथराव करने वालों को जल्द से जल्द खोजकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
मंत्री करणसिंह वर्मा भी पहंुचे संघ कार्यालय-
घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा भी सीहोर स्थित संघ कार्यालय पहंुचे और वहां मौजूद पुलिस के अधिकारियों एवं संघ के पदाधिकारियों से घटना की जानकारी ली।
कार्यालय के चारों ओर सुरक्षा बल किया तैनात-
इस घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि रात्रि में घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी एवं कुछ संदिग्धों को हमने हिरासत में भी लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। घटना को अति गंभीरता से लिया गया है। संघ कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा कर उसके चारों ओर बल तैनात किया गया है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी खंगाल रही है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय शिविर संपन्न
रेहटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड रेहटी का तीन दिवसीय शिविर उत्तम स्वामी धाम आश्रम सलकनपुर में आयोजित किया गया। इसका समापन रविवार को हो गया। शिविर में रेहटी तहसील के करीब 104 गांवों से नए एवं पुराने स्वयंसेवक एकत्रित हुए। शिविर में शारीरिक एवं बौद्धिक प्रधान कार्यक्रम संपन्न हुए, जिसमें योग, प्राणायाम, आसन, नियुद्ध सभी स्वयंसेवकों को सिखाए गए। शिविर में संघ के अलग-अलग अधिकारियों का बौद्धिक मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। शिविर में रेहटी खंड के 100 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिसमें कम आयु वर्ग से लेकर बड़ी आयु वर्ग तक के कार्यकर्ता सम्मिलित थे। कार्यक्रम में रेहटी खंड के संघचालक सचिन माहेश्वरी एवं बुधनी जिला कार्यवाह नीरज त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। मुख्य वक्ता नीरज त्रिपाठी ने शीत शिविर की संकल्पना एवं उसके भाव को प्रकट करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम एवं पद्धति आज से नहीं अपितु संघ की स्थापना के बाद से ही अनवरत चल रही है। संघ समाज के लिए ही कार्य करता है तो समाज के सामने ही प्रकटीकरण करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button