सीहोर: युवा दिवस पर जिलेभर में हुआ सूर्य नमस्कार, छात्र-छात्राओें ने किया योगाभ्यास

मुख्य आयोजन सीहोर के आवासीय खेल परिसर में हुआ आयोजित, विधायक, कलेक्टर तथा नगर पालिका अध्यक्ष हुए शामिल

सीहोर। स्वामी विवेकानंद की जयंती को जिलेभर में युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सीहोर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीहोर में मुख्य आयोजन आवासीय खेल परिसर में आयोजित किया गया। इसमें विधायक सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। इधर सीहोर, आष्टा, रेहटी सहित अन्य स्थानों पर युवा दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया। रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय में भी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित आवासीय खेल परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का रेडियो के माध्यम से प्रसारण सुना गया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के समापन पर विधायक सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर तथा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी युवा दिवस पर संबोधित किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि मन, मस्तिष्क और शरीर के लिए योग बहुत आवश्यक है। इसे दैनिक जीवन में नियमित रूप से करना चाहिए। योग से न केवल स्वास्थ्य रहते हैं, बल्कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और व्यक्ति की याददास्त भी बढ़ती है। सूर्य नामस्कार में जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, आवसीय खेल विधालय के प्राचार्य आलोक शर्मा, नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल सहित अनेक स्कूलों के शिक्षक एवं छात्र बड़ी संख्या में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए।
इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई रेहटी द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में संगोष्ठी व जिला छात्र उद्धघोष के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया। एवीबीपी द्वारा रेहटी के शासकीय महाविद्यालय, चकल्दी स्थित आईटीआई व अन्य कैम्पस में एक साथ पोस्टर विमोचन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
रेहटी महाविद्यालय में भी हुआ कार्यक्रम-
रेहटी महाविद्यालय में भी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि क्रीडा अधिकारी मनोज वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो सलाहकार एवं सहायक राजाराम रावते द्वारा किया गया एवं इनके द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न कराया गया। युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने स्वयंसेवकों को रासेयो से अवगत कराते हुए सात दिवसीय शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए नवीन स्वयंसेवकों को डायरी एवं बैच दिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ महेंद्र मिश्रा द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि अपने विचार ही हमें महान बनाते हैं। इसलिए हमेशा मन में उच्च विचारों को ही स्थान दें।
युवा दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरएन चंद के निर्देश पर अशासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। वही, स्वामी विवेकानंद जो आज भी देश के लाखों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है और भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं में से एक है, उनके बारे में विवेकानंद जी के जीवन परिचय विस्तार से बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री दांगी ने मध्यप्रदेश अपराध पीढ़ी प्रतिकार योजना-2015, घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट, लोकोपयोगी लोक अदालत, राज्य शासन की योजनाओं, नालसा एवं सालसा योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी अनीस अब्बासी ने आगामी नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी 2023 को राजीनामा योग्य प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निपटारा कराने के साथ ही निरूशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य योगेश शर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित –
शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान श्स्वामी विवेकानंद और युवाश् विषय पर परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आत्मविश्वास के गुण को आत्मसात करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कार्यक्रम-
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जिले के ग्राम शिकारपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन के चरित्र का अनुभव कराते हुए छात्र-छात्राओं को आदर्श पर चलने के लिए कहा और 10 विभागों की 21 योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे कि युवाओं में जागरूकता आये तथा वे समाज में बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में भाग ले। कार्यक्रम में शिकारपुर सरपंच सचिन पटेल, वैष्णव विद्या मंदिर के स्कूल संचालक केडी बैरागी, जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित था।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्रों ने नशा मुक्ति का दिया संदेश –
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा नशामुक्त समाज बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने सभी लोगो से नशामुक्त भारत बनाने की अपील की। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं द्वारा नशे के दुरूपयोग को बताते हुए लोगो को नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस दौरान छात्रों द्वारा बताया गया कि नशा ही नाश का कारण बनता है, साथ की कई जिंदगियों को खतरे में डालता है। इसलिए सभी लोग नशे की लत से दूर रहें। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवानी प्रजापति, अमित शर्मा सहित 30 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Exit mobile version