सीहोर। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुए सरपंच सम्मेलन में सीहोर जिले के सरपंचों ने भी शिरकत की। सीहोर जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ऐलम सिंह दांगी के नेतृत्व में जिलेभर के सरपंच उपस्थित हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सरपंचों द्वारा लगातार की जा रही मांगों के संबंध में आश्वस्त किया है कि सरपंच संघ की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। सीहोर संघ की लंबे समय से अनेक मांगों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही निराकरण किया है। इस संबंध में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष एलम सिंह दांगी ने बताया कि सम्मेलन से पहले हमारी मांगों में प्रमुख रूप से एसओआर में परिवर्तन किया जाएगा और पिछली बाजार दर से नया एसओआर बनाया आदि थे। इसके निराकरण को लेकर सीहोर विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में सीएम श्री चौहान को ज्ञापन भी दिया गया था, अब सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने हमारी मांगों का निराकरण किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सरपंचों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। सरपंचों का मानदेय 1,750 रुपए से बढ़ाकर 4,250 रुपए कर रहा हूं। इससे आपका खर्च निकल सके। एसओआर में परिवर्तन किया जाएगा और पिछली बाजार दर से नया एसओआर बनाया जाएगा। कपिलधारा योजना में कुआं खोदने की अनुमति दी जाएगी। खेतों की सुदूर सड़क संपन्न योजना फिर से कर रहे हैं। राज्य वित्त की राशि आपके हिसाब से जारी करने का काम करेंगे। नामांतरण जैसे मामलों में पंचायत के पास अधिकार आ जाएं। सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी, झूठी शिकायत करने वालों पर अब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा मैं आपको अधिकार देता हूं कि कोई भी जायज नाम बीपीएल की सूची में छूट गया हो, तो आप उसे भेजें, हम वो सभी नाम जोड़ेंगे। ग्राम पंचायत को प्रशासकीय स्वीकृति के अधिकार 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक की नियुक्ति की जाएगी। 15वें वित्त आयोग की राशि 1,472 करोड़ जारी कर दी गई है। इन मांगों के निराकरण पर संघ के जिलाध्यक्ष श्री दांगी सहित सभी जिले भर के सरपंचों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधायक सुदेश राय का आभार व्यक्त किया।