Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : तीसरे दिन भी जारी रही विकास यात्रा, विधायक सुदेश राय ने दी विकास की सौगातें

सीहोर। संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश के साथ ही सीहोर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास यात्रा प्रांरभ की गई है। विकास यात्रा के तीसरे दिन भी उत्साह के साथ सीहोर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा निकाली गई। इस विकास यात्रा का ग्रामवासियों ने परम्परागत ढंग से स्वागत किया। विकास यात्रा के दौरान विधायक सुदेश राय द्वारा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों तथा वार्डों में अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विकास यात्रा के तीसरे दिन सीहोर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत झरखेड़ा, पाटन, कतपोन, बरखेड़ा, दोराहा और शाहजहांपुरा में विकास यात्रा निकाली गई। विधायक ने सीहोर जनपद की अनेक ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा के दौरान अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। इस दौरान अनेक ग्रामवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र तथा राज्य शासन की प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना, पात्रता पर्ची, निशुल्क राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
विकास यात्रा में इछावर में अस्पताल का किया भूमिपूजन-
इछावर विकासखंड में तीसरे दिन निकाली गई विकास यात्रा में विधायक करण सिंह वर्मा ने अनेक ग्राम पंचायतों में निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत हैदरगंज, मुस्करा, आमला, सोंडा, लालाखेड़ी, मुल्लानी तथा जताखेड़ा ग्राम पंचायतों के अनेक गांवों में ग्रामवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। विकास यात्रा के दौरान विधायक ने ग्राम मुस्करा में एक करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अस्पताल का भूमिपूजन किया।
सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत कराया जाएगा बीमा-
विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सुरक्षित सीहोर अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा केवल 20 रुपए की वार्षिक प्रीमियम तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा 436 रुपए की वार्षिक प्रीमियम पर कराया जा सकता है। विकास यात्रा के दौरान इछावर जनपद अध्यक्ष जगदीश पटेल, जिला पंचायत सदस्य शंकर सिंह पटेल, एसडीएम अमन मिश्रा, तहसीलदार नरेन्द्र बाबू यादव सहित अनेक जनप्रतिनधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
गांव-गांव में घर-घर पहुंचकर कराया जा रहा है बीमा-
जिले में कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर शुरू किए गए सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत जिले के सभी पात्र नागरिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराया जा रहा है। इसके लिए सरकारी अमले द्वारा गांव-गांव तथा घर-घर जाकर नागरिकों से बीमा फार्म भरवाया जा रहा है, ताकि संकट की घड़ी में छोटी सी राशि से कराया गया सुरक्षा बीमा मददगार साबित हो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 6 फरवरी को सुरक्षित सीहोर अभियान का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए सभी से सुरक्षा बीमा कराने की अपील की गई है। साथ ही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी जिले के सभी नागरिकों से पात्रतानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Desert rapid și delicios: Deconstrucția mitului despre Cum să hrăniți cartofii pentru o recoltă mare: