सीहोर: पुलिस ने वारंटियों एवं अड़ीबाजी करने वाले की निकाली हवा

- भैरूंदा पुलिस ने 8 वारंटियों एवं आष्टा पुलिस ने अड़ीबाजी करनेवालेे को किया गिरफ्तार

आष्टा। सीहोर जिले में एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य पुलिस अधिकारियोें के मार्गदर्शन में विभिन्न थाना पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में जिले की भैरूंदा एवं आष्टा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। भैरूंदा पुलिस ने 8 वारंटियों को एवं आष्टा पुलिस ने अड़ीबाजी करने वाले को पकड़ा है।
कॉन्बिंग गस्त कर 8 वारंटियों को किया गिरफ़्तार-
भैरुंदा पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त कर 8 वारंटियों को विधिवत गिरफ़्तार किया गया। 2 वारंटियों के 2-2 वारंट सहित कुल 10 स्थाई वारंट तामील कराए जाकर वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया। वरिष्ठ अधिकारियोें के निर्देश पर एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 6 अगस्त को रात्रि कॉम्बिंग गश्त की गई, जिसमें थाना के स्थाई वारंटी रज्जन उर्फ राजेन्द्र बडगुजर, रेवाराम, जगदीश पुरी, रामदिन मेहरा, रामसिंह मेहरा, मनोहर गोंड, मोहम्मद आलिम पिता मुब्बर अली अमित काचले को गिरफ्तार किया गया एवं सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।
अड़ीबाजी करने वाले को पकड़ा-
वरिष्ठ अधिकारियों निर्देशों के बाद एसडीओेपी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आष्टा थाना पुलिस द्वारा एक अड़ीबाजी के अपराध के आरेापी को गिरफ्तार किया गया है। गत दिवस फरियादी सुशील पिता स्व मदनसिंह मेवाड़ा निवासी भीमपुरा द्वारा आरोपी राजेश मेवाड़ा के विरूद्ध अड़ीबाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 426/23 धारा 294, 323, 327, 506 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर जांच शुरू की गई। उक्त अपराध के आरोपी को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, शैलेंद्र, राहुल की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version