सीहोर। सीहोर से श्यामपुर तक नई तकनीक एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) से बन रही सड़क एक माह भी नहीं टिक पाई। 30 करोड़ की लागत से बन रही यह सड़क अब किरकिरी भी करा रही है। दरअसल सीहोर से श्यामपुर तक करीब 24 किलोमीटर तक बन रही एफडीआर तकनीक की यह मध्यप्रदेश की पहली सड़क है। इस सड़क को लेकर उत्साह भी है, लेकिन पहली ही बारिश में निर्माणाधीन ये सड़क उखड़ गई है। जब सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था तो इस एफडीआर तकनीक की सड़क को लेकर जमकर चर्चाएं भी थीं। हालांकि अब इसके उखड़ने की चर्चाएं भी आग की तरह फैल गई है।
मध्यप्रदेश की पहली एफडीआर तकनीक से बन रही सीहोर-श्यामपुर सड़क को लेकर अब राजनीति भी गरमा गई है। यह सड़क 24.30 किमी की है और करीब 30 करोड़ रूपए की लागत से इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण कराने वाली एजेंसी एमपीआरडीसी है और इसका निर्माण करने वाली कंपनी चंडीगढ़ की गर्ग संस ई-स्टेट प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड है। सड़क निर्माण को अभी करीब एक माह भी नहीं हुआ है और सड़क उखड़ने लगी है। इससे यह तो साफ है कि इस सड़क के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी हुई है।
निर्माण करने वाले ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज हो: जसपाल अरोरा
कांग्रेस ने दिया धरना, किया प्रदर्शन-
क्या होती है एफडीआर तकनीक-
एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) एक रिसाइकिलिंग तकनीक है। सड़क के खराब मटैरियल को ही कैमिकल व आवश्यक सामग्री के साथ मिलाकर नया मटैरियल तैयार किया जाता है। उसे सड़क पर बिछाया जाता है। उस पर फैब्रिक कपड़े को बिछाया जाता है, ताकि वह माईश्चराइजर्स को सोख सके। इस तकनीक से निर्माण लागत आधी हो जाती है। एफडीआर तकनीक से एक किमी सड़क करीब एक करोड़ 25 लाख की बनती है तो वहीं सामान्य सड़क एक किलोमीटर की करीब ढाई करोड़ रूपए में तैैयार होती है। एफडीआर तकनीक से लागत आधी हो जाती है।
15 जगह बनाए गए जंक्शन, 10 से 30 मीटर तक की एप्रोच रोड-
इन गांवों को मिलेगा लाभ-
सीहोर-श्यामपुर रोड पर निवारिया जोड़, सिराड़ी मिततूखेड़ी जोड़, मूंजखेड़ा जोड़, खजुरिया बंगला, बैरागढ़ गणेश जोड़, खंडवा जोड़, कचनारिया रोड, मगरखेड़ा रोड, शेखपुरा जोड़, निपानिया जोड़, मानपुरा जोड़, रोला जोड़, दुपाड़िया जोड़, राजूखेड़ी जोड़, बिजोरी जोड़ आदि गांवों की ओर जाने वाले रास्तों पर जंक्शन बनाए जा चुके हैं। इससे कई गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। 24.30 किमी की सड़क पर कई जगह जंक्शन बनाए गए हैं। इसमें कहीं पर 10 मीटर, 20 और कहीं पर 30 मीटर तक की एप्रोच रोड बनाई गई है, ताकि प्रधानमंत्री सड़क से इस सड़क पर लगते समय होने वाले हादसों में कमी आ सके।
हादसों में आएगी कमी
इनका कहना है-
सीहोर से श्यामपुर तक 24 किमी सड़क का निर्माण एफडीआर तकनीक से कराया जा रहा है। अभी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जो सड़क उखड़ी है वह पुलिया की एप्रोच रोड थी। उस पर डामर कर दिया था, लेकिन बरसात में वह उखड़ गई है। फिलहाल उसे खोद दिया गया है और वहां पर फिर से सड़क बनाई जाएगी।
– मो. रिजवी हासिब, जिला प्रबंधक, एमपीआरडीसी, सीहोर