Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : नशा मुक्ति अभियान को लेकर दी जा रही जगह-जगह दबिश

- नशे में वाहन चलाने वाले 8 वाहन चालकों पर हुआ प्रकरण दर्ज

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जगह-जगह दबिश दी जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की धरपकड़ की जा रही है। इधर शराब एवं अन्य नशा करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान सीहोर जिला पुलिस ने जिलेभर में 86 सार्वजनिक स्थानों पर दबिश देकर करीब 42 लोगों के खिलाफ कार्रवाई है। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के सख्त निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों द्वारा नशा माफियाओं एव अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जिले के नागरिकों, छात्र-छात्राओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से संवाद कर नशे से होने वाले हानियों एव दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशे की आदत से दूर रहने की समझाईश दी जा रही है। इसी कड़ी में सीहोर जिले में 86 सार्वजनिक स्थानों पर दबिश एव चैकिंग की गई, जिसके फलस्वरूप क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले कुल 26 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त कुल 16 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 73 लीटर कीमती करीब 20 हजार रुपए की अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सीहोर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले 5 व्यक्तियों के विरुए प्रकरण दर्ज किए गए।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर हुई कार्रवाई-
सीहोर पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों-चौराहों पर चैकिंग पाईन्टस लगाकर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान 8 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर वैधानिक चालानी कार्रवाई की गई। इधर थाना बुधनी ने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शैक्षणिक संस्थान उत्कृष्ट स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, शास. माध्यमिक शाला माना के 100 गज के भीतर आने वाले पान, चाय दुकानों को चेक किया। इस दौरान कुल पांच दुकानों पर सिगरेट के करीब 100 पैकिट, बीड़ी के करीब 30 बंडल एवं तंबाकू युक्त पाउच करीब 200 पाए गए, जिन्हें बुधनी पुलिस द्वारा विधिवत जब्त कर सभी पांच दुकानदारों पर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन ,प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधि. 2003 के तहत कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम भी हुए आयोजित-
नशा मुक्त अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु सीहोर पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। थाना जावर ने शासकीय सीएम राईस स्लूल में, थाना पार्वती ने अलीपुर स्थित माटीर्नेट हायर सेकेन्डरी स्कूल तथा ग्राम पगारिया में थाना अहमदपुर ने ग्राम बरखेड़ा हसन स्थित कन्या माध्यमिक शाला में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें बच्चों एव नागरिकों को नशा न करने हेतु प्रेरित किया जा गया। इसके तहत विभिन्न थानों द्वारा मुख्य चौराहों एव शैक्षणिक संस्थानों में लगातार 31 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button