सीहोर : चरित्र पर संदेह था, आए दिन झगडे होते थे, इसलिए गला काटकर कर दी पत्नी की हत्या

सीहोर। सीहोर जिले के शाहगंज थानांतर्गत एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। इसमें पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि पति और पत्नी के बीच आए दिए झगड़ा होता रहता था। पति को पत्नी के चरित्र पर भी शक होता था। इसी बात को लेकर वे रोजाना लड़ते थे, लेकिन सोमवार के दिन यह लड़ाई मौत तक पहुंच गई। यह मामला बुदनी तहसील के शाहगंज थाना अंतर्गत आने वाले गांव सनखेड़ी का है।
जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सनखेड़ी में रमेश परते ने अपनी पत्नी रामेति (47) की धारदार हथियार से गर्दन काटकर अलग कर दी और मौके से फरार हो गया। शाहगंज पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करके मर्ग कायम कर पीएम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि इनके चार बच्चे हैं। बड़ा बेटा करीब 20 वर्ष का है। पुलिस ने बच्चों से भी पूछताछ की है। इस मामले में बुदनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि आरोपी को गौहरगंज क्षेत्र से पकड़ा है। उसे शाहगंज लाया गया। हत्या के आरोपी रमेश परते पर धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था।

Exit mobile version