सीहोर। 30 जुलाई कोे सीहोेर के दो युवा नेताओं का जन्मदिन एक साथ आता है। जन्मदिन को लेकर उनके समर्थक एवं कार्यकर्ता भव्य तैयारियां करते हैं। दरअसल नगरपालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर और जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के युवा नेता शशांक सक्सेना के जन्मदिन पर जमकर धमाचौकड़ी रहती है। इनके समर्थक एक सप्ताह पहले से ही इनकेे जन्मदिन की तैयारियां शुरू कर देते हैैं। इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन, सामाजिक कार्य किए जाते हैं तो वहीं नगर को बैनर-पोस्टरोें से पाट दिया जाता है। जगह-जगह चौक-चौराहों पर इनके बैनर-पोस्टर लगाकर इनके समर्थक इन्हें बधाइयां देते हैं। पूजा-पाठ, सामाजिक कार्य करते हुए मनाया जन्मदिन- 30 जुलाई को नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर वाहनों के काफिले के साथ शहर के प्राचीन श्रीगणेश मंदिर पहुंचे और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर यहां पर कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष ने कहा कि सबके जीवन में एक ऐसा स्वर्णिम अवसर आता है, जिसमें सेवा भावना से कोई कार्य किया जाए तो इससे बड़ा पुण्य नहीं है। सबके सहयोग से सीहोर को भारत के अग्रणी शहरों में से एक बनाया जाएगा। यहां के प्रसिद्ध चिंतामन श्रीगणेश मंदिर को भी श्रीमहाकाल लोक की तरह विकसित किया जाएगा। हमारे शहर की तस्वीर बदलने के लिए आप लोगों का सहयोग जरूरी है। शहर के विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है। जन्मदिन के अवसर पर बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। इससे पहले शनिवार की सुबह से ही जन्मदिन को लेकर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसमें रक्तदान शिविर और विकास की वाटिका, पौधरोपण का आयोजन था, वहीं रविवार को दूसरे दिन शहर के गंज स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में 54 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।
गांव-गांव पहुंचे शशांक, बुजुर्गों ने दिया आर्शीवाद, युवाओं ने किया स्वागत सीहोर जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस के युवा नेता शशांक सक्सेना का जन्मदिन रविवार को उनके समर्थकों द्वारा मनाया गया। उनके जन्मदिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में ग्रामीणों ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाइयां दी। दर्जनों केक काटे गए। इससे पहले शशांक सक्सेना ने चिंतामन गणेश मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया। फिर विधानसभा क्षेत्र के गांव अहमदपुर, खाईखेड़ा, चौकी, झरखेड़ा, सोनकच्छ, जमुनिया खुर्द, श्यामपुर, खंडवा, कादमपुर, चांदबढ़, निपानिया कला, शेखपुरा, सतोरनिया, तोरनिया, अतरालिया, सेमरादांगी, डोबरा, मुगावली, रायपुरा सहित अनेकों गांवों में सक्सेना का जन्मदिन मना। ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गाेजनों ने साफा पहनाकर उन्हें आर्शीवाद भी दिया। जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शशांक सक्सेना मित्र मंडल द्वारा नगर के बड़ा बाजार में क्षेत्र की सुख समृद्धि और लोगों की खुशहाली के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने भजन मंडलियों का सम्मान किया। मंडलियों के सदस्यों को सम्मानित करते हुए शाल-श्रीफल और रामचरित्र मानस भेंट की गईं। सोमवार को सीहोर नगर के कई वार्डों में कांग्रेस नेता का जन्मदिन बडे़ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शशांक सक्सेना ने कहा कि लोगों के सुख-दुख में साथ खड़ा रहा हूं, आगे भी खड़ा रहूंगा।