सीहोर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने तथा सभी चुनावी गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में आष्टा एवं बुधनी के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया और निर्वाचन के दौरान उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि सेक्टर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण में बताई गई बातों को ध्यान में रखें और निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान उन पर सख्ती से अमल करें। साथ ही वे उनके क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थएं सुनिश्चित कराएं। प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा, एसडीएम राधेश्याम बघेल, आनंद सिंह राजावत भी उपस्थित थे। सेक्टर अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर डा. राजेश बकोरिया, डॉ पंकज जैन तथा डॉ. अनूप सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
कैरियर काउंसलिंग सेमीनार 31 अक्टूबर को-
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिलेभर में अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित किया जा रही है। स्वीप गतिविधियों के तहत 31 अक्टूबर को शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में दोपहर 2 बजे से कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस कैरियर काउंसलिंग सेमीनार में यूपीएससी, एमपीएससी, एसएससी सीजीएल, जेईई नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं एवं कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी जाएगी और प्रश्नों तथा जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। कैरियर काउंसलिंग सेमीनार में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा विषय विशेषज्ञो के द्वारा जानकारी दी जाएगी तथा मतदान की शपथ ली जाएगी।
मतदाता प्रेरणा राजस्थानी गैर का आयोजन 6 नवंबर को-
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा 6 नवंबर को मानस भवन आष्टा में शाम 6 बजे से मतदाता प्रेरणा राजस्थानी गैर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मोहाई जागीर के श्रीराम गैर मंडल द्वारा गैर भजनों एवं नृत्य तथा जामनेर के मां नर्मदा गणगौर मंडल द्वारा गणगौर के गीतों एवं नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। गैर एवं गणगौर मंडलों द्वारा भजनों, गीतों एवं नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।
मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए सेल्फी पाइंट-
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिलेभर में प्रमुख स्थानों पर मतदाता जागरूकता के लिए पाइंट लगाए गए हैं। मतदाता इन सेल्फी पाइंट पर फोटो ले रहे हैं और मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ रहे हैं।
17 नवंबर को एक ही चरण में संपन्न होगा मतदान-
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने की कार्यवाही जारी है। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है। इसके पश्चात 31 अक्टूबर को नामांकन की संवीक्षा जाएगी, 2 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी। जिले की चारो विधानसभाओं में कुल 1238 मतदान केन्द्रों पर कुल 997959 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिले में कुल 514865 पुरूष मतदाता, 483076 महिला मतदाता तथा 18 अन्य मतदाता मतदान करेंगे। विधानसभा निर्वाचन के लिए बुधनी विधानसभा में 363 मतदान केन्द्र, आष्टा विधानसभा में 335, इछवर विधानसभा में 275 तथा सीहोर विधानसभा में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।