सीहोर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को दी इस तरह से श्रद्धांजलि

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर सीहोर में कई जगह श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जहां अनिश्चिकालीन हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने भी श्रद्धांजलि देकर आंदोलन किया तो वहीं भाजयुमो सहित कई संगठनों ने भी श्रद्धांजली अर्पित की।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एकत्रित होकर दी श्रद्धांजलि-
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल 16वे दिन भी जारी रही। कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रतिदिन आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार को हड़तालरत कर्मचारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी की माताजी के निधन पर प्रदर्शन न करते हुए धरनास्थल पर सामूहिक रूप से एकत्रित होकर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को आंदोलन कर रहे कर्मचारी जनता के बीच पहुंचकर कोरोना के प्रभाव को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके अलावा आगामी नए वर्ष में दो जनवरी को अपनी मांगों को लेकर न्याय यात्रा की भी तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें सभी ब्लाकों के सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहेंगे। शुक्रवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का इछावर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने भी समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगों का तत्काल निराकरण करना चाहिए। हड़ताल के 16वें दिन आष्टा ब्लाक के अलावा अन्य आंदोलन कर्मचारी शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अंबर मालवीय ने बताया कि शनिवार को जनता के मध्य पहुंचकर कोरोना माहमारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। संघ का कहना है कि हम सब टेंट के नीचे इस कड़कड़ाती ठंड में बैठे हुए जिसकी सुध कोई लेने वाला नहीं है, वहीं कोरोना भी मध्यप्रदेश में दस्तक दे चुका है। सरकार द्वारा माकड्रिल कराई जा रही है जो 100 प्रतिशत फैल हो चुकी है, क्योंकि प्रदेश के 32000 संविदा साथी हड़ताल पर है। धरना स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला अध्यक्ष अंबर मालवीय, निलेश गर्ग, शैलेष कुमार शैल, मनीष दुबे, रोहित सिसोदिया, शशांक राय, नम्रता कुडे, याशीन बेग, अमीन खान, पूजा मेहरा, साधना परमार, टीना मेवाडा, पिंकी, मनीषा मेवाडा, बारकी सोलंकी, अवधेश प्रताप सिंह, एलम सिंह, नरेंद्र विस्वकर्मा, हरी ओम शिवहरे, संदीप मालवीय, विनोद मालवीय, सुजाता विश्वकर्मा, ज्योति राजपूत, सौरभ सारस्वत, मनोज कुमार, गीता पवार, जया मेवाडा, देवकरण, अंजू भदौरिया आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।
भाजपा नेता मानसिंह पवार के निधन पर आयोजित की शोकसभा-
इधर भाजपा नेता मानसिंह पंवार के निवास पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक शोक सभा आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी स्व. हीरा बेन के निधन पर भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपस्थित नेताओं ने श्रीमती हीरा बेन के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात कही। भाजपा नेता मानसिंह पंवार ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में गरीबी को काफी नजदीक से देखा और अपने पुत्रों एवं पुत्रियों का लालन-पालन करने के लिए जीवन में कड़ा संघर्ष किया। श्रीमती हीरा बेन बडेÞ ही किस्मत की धनी थी, जिन्होंने नरेंद्र मोदी जैसे बेटे को जन्म दिया। हीरा बेन ने अपना जीवन अत्यधिक सादगी और सरलता से बिताते हुए अंतिम सास ली। इस मौके पर अशोक जैन, अशोक राठौर, रमेश शुक्ला, सुरेश योगी, राजा मेवाड़ा हृदेश माहेश्वरी, जगदीश शर्मा, निर्मल पंवार, बबलू गौर, हीरालाल लोधी, डॉ. पूरण सिंह राठौर, रमेश लोधी आदि लोग शामिल रहे।
भाजयुमो ने भी की शोकसभा आयोजित-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता श्रीमती हीरा बेन के निधन पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा भी स्थानीय कोतवाली चौराहे पर एक शोकसभा आयोजित कर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर गहरा दु:ख जताते हुए उन्हें भावभीनि श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि श्रीमती हीरा बेन एक सरल स्वभाव की धनी थी। उन्होंनरे अपने जीवन में गरीबी को काफी नजदीक से देखा और अपने पुत्रों एवं पुत्रियों का लालन-पालन करने के लिए जीवन में कड़ा संघर्ष किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुनील राय, समीर सेन, कान्हा सोनी, तुषार सोनी, आकाश रावत, शुभम पाटीदार, नट्टु ठाकुर, अभिषेक चौहान, राधे ठाकुर, विकास धाकड़, रवि शर्मा, अविनाश परमार, रोहित सूर्यवंशी, विवेक राय, सुमित कंनोजिया, हिमांशु राठौर, अर्विन्द राय, राज सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाजसेवी संस्था ने भी दी श्रद्धांजलि-
श्रीमति हीरा बेन के निधन पर समाज सेवी संस्था लोक जन कल्याण परिषद् जिला सीहोर के संरक्षक कमलेष आर्य ‘पत्रकार’, संयोजक सेवा निवृत प्राचार्य केएन उपमन, परिषद् के मीडिया प्रभारी देवेष मिश्रा संपादक, जिला अध्यक्ष प्रेम पहलवान, पूर्व अध्यक्ष राठौर समाज, जिला उपाध्यक्ष श्रीमति सुनीता आर्या, दुष्यंत दासवानी, महा सचिव जयमल सिंह रजपाल, महामंत्री ओम प्रकाष भावसार (एड), सचिव अर्जुन भैरवे, दिनेष मालवीय, नजिब उर्रहमान, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ मिथलेश कुमारी, तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अलोका शर्मा, तहसील महामंत्री रीता कुशवाह, शहर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सेजवंती, शहर महामंत्री अनीता परमार, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पंकज वर्मा, महासचिव युवा प्रकोष्ठ प्रमोद जेकब आदि ने श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं उनके परिवार को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Exit mobile version